Tuesday, April 30, 2024
HomeBIHAR159 सीआरपीएफ बटालियन के निवर्तमान कमांडेंट डॉ निशित कुमार को दी गई...

159 सीआरपीएफ बटालियन के निवर्तमान कमांडेंट डॉ निशित कुमार को दी गई विदाई

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया।159 सीआरपीएफ के निवर्तमान कमांडेंट डॉ निशित कुमार का तबादला जमशेदपुर रैपिड एक्शन फोर्स में हो गया है। जेल परिसर मुख्यालय मे सीआरपीएफ 159 बटालियन के अधिकारियों और जवानों ने विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी। निवर्तमान कमांडेंट श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी अधिकारी और जवानों ने इस क्षेत्र में नक्सल के विरुद्ध काफी मेहनत की है। जिससे अपनी 159 बटालियन को कई सफलताएं मिली है और आगे मिलती रहेगी। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि 2018 से गया में पदस्थापित हूं। उन्होंने ने बताया कि गया जिले में भाकपा माओवादी संगठन की मांद में घुसकर 159 बटालियन सीआरपीएफ के अधिकारियों व जवानों ने कई बार साहस का परिचय दिया है। हाल के वर्षों में इस इलाके में माओवादियों का वर्चस्व काफी कम हुआ है। गया के युवाओं को नक्सली रास्ते पर भटकने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों को और भी प्रभावी बनाना है। इस क्षेत्र के सुदूरवर्ती नक्सली क्षेत्रों में बेरोजगार युवकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर चलाएंगे, ताकि युवाओं को रोजगार मिले।उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नक्सल विरोधी अभियान को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। जिससे इस क्षेत्र के आम जनता को नक्सल आतंक से मुक्ति मिले।
इस दौरान कई ऑपरेशन का नेतृत्व किया। इस अवसर पर कमांडेंट कमांडेंट कमलेश सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट समीर कुमार, डिप्टी कमांडेंट अबंर घोष, सहित कई अधिकारी और जवान उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments