Monday, May 6, 2024
HomeJHARKHANDसर्वांगीण विकास से जनता में जगी आस

सर्वांगीण विकास से जनता में जगी आस

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चार वर्षों का कार्यकाल: भाग-9

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विगत चार वर्षों के कार्यकाल में जनहित से जुड़ी विभिन्न योजनाएं धरातल पर उतरी हैं।
सरकार ने आधारभूत संरचनाएं विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस दौरान मुख्यमंत्री जनता को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति भी गंभीरता से जुटे रहे।
इससे विकास कार्यों को रफ्तार मिली है।
राज्य के विभिन्न जिलों में सड़क परियोजनाओं के लिए सरकार ने भारी भरकम राशि का प्रावधान किया। इसके अतिरिक्त बिजली की परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए भी पर्याप्त राशि मुहैया कराई गई। ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त करने के लिए पथ निर्माण विभाग के माध्यम से सड़क चौड़ीकरण, मजबूतीकरण के साथ-साथ सड़क निर्माण कार्य के लिए भी परियोजनाएं को स्वीकृति दी गई। सड़क एवं बिजली परियोजनाओं के धरातल पर उतरने से राज्य की अर्थव्यवस्था को गति मिली है। राज्य के सर्वांगीण विकास का सपना भी काफी हद तक सरकार हुआ है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार ने सफलतापूर्वक चार वर्षों का कार्यकाल पूरा किया । इस दौरान जनहित में कई कल्याणकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने में भी सरकार को सफलता मिली। सूबे की आधारभूत संरचनाएं विकसित करने के लिए राज्य सरकार ने दरिया दिली से खजाना भी खोला। सड़क और बिजली क्षेत्र के लिए तकरीबन 4000 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत की गई। इससे एक ओर जहां सड़कों की स्थिति बेहतर हुई ,वहीं, दूसरी तरफ बिजली उत्पादन से लेकर बेहतर संचरण, वितरण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ।
राज्य में बाहर के निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने विकास के लिए आधारभूत संरचनाएं विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया। इससे रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क संपर्क बढ़ाने, पुल-पुलिया का निर्माण करने, पुरानी सड़कों का जीर्णोद्धार करने के लिए भी पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया।
विशेष रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का विकास किया गया। ग्रामीण इलाकों को मुख्य संपर्क मार्ग से जोड़ने की योजनाएं भी धरातल पर उतरीं। इसके अलावा शहरों की सड़कों की सूरत संवारने की दिशा में भी उल्लेखनीय कार्य किए गए। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सड़कों को जाम मुक्त करने के उद्देश्य से नए फ्लाईओवर के निर्माण की योजनाएं भी मूर्त रूप ले रही हैं।
उद्योग-धंधों को गति देने और किसानों को पर्याप्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विद्युत उत्पादन की योजनाओं को भी अमली जामा पहनाया जा रहा है।
चुनाव पूर्व राज्य की जनता से किए गए वायदे को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सक्रियता की चहुंओर सराहना की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments