Monday, April 29, 2024
HomeJHARKHANDसावधान: OLX पर विज्ञापन देना कहीं आपको भी महँगा न पड़ जाये,...

सावधान: OLX पर विज्ञापन देना कहीं आपको भी महँगा न पड़ जाये, जानिए कैसे ठगे जा रहे हैं लोग?

आजकल ऑनलाइन मार्केटिंग लगभग सभी लोगों की पसंद बन चुका है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोग अपने रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बेहिचक कर रहे हैं। सोशल मीडिया और ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म वैसे तो लोगों को सुविधा प्रदान करने के लिए जाना जाता है, लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय आपकी जरा सी भी चूक आपको परेशानी में डाल सकती है। इसलिए इन डिजिटल प्लेटफ़ार्म को इस्तेमाल करते समय बिलकुल सावधानी बरतने की ज़रूरत है। नहीं तो एक बार ठगे जाने के बाद फिर हाथ मलते रह जाइएगा!

राँची शहर में इन दिनों डिजिटल प्लेटफ़ार्म का इस्तेमाल करनेवाले अपराधियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। हर दिन कोई न कोई व्यक्ति इन सोशल मीडिया ऐप या ऑनलाइन मार्केटिंग ऐप के माध्यम से ठगे जा रहे हैं। ऐसा ही एक वाक़या हुआ है राँची के टुपुदाना थाना अंतर्गत एक प्रोफेशनल फ़ोटोग्राफ़र के साथ। प्रेम नाम के इस फ़ोटोग्राफ़र ने अपने पुराने कैमरे को बेचने के लिए OLX पर एक विज्ञापन दिया था। उस बेचारे का कैमरा तो नहीं बिका लेकिन कुछ ठग किराए पर उसका कैमरा लेकर चंपत हो गये।

क्या है पूरा मामला:

देशपत्र से बातचीत में प्रेम ने बताया कि वह पेशे से एक फ़ोटोग्राफ़र है। ग्रामीण क्षेत्रों में वह शादी में फ़ोटोग्राफ़ी कर अपना जीवन यापन करता है। शुरुआत में तो वह दूसरों से भाड़े पर कैमरा लेकर काम करता रहा लेकिन फिर बाद में किसी तरह अपनी कमाई से कुछ पैसे जुटाकर वह ख़ुद का एक कैमरा ख़रीद लिया था। काफ़ी दिनों के बाद जब टेक्नोलॉजी विकसित होने लगी तो उसने भी सोचा की अपने इस कैमरे को बेचकर एक नया कैमरा ख़रीद लेगा। इसके लिए उसने अपने कैमरे का विज्ञापन OLX पर डाल दी। आपको बता दें की OLX एक ऐसा ऐप है जहां पुरानी या नई चीज की ख़रीद बिक्री के लिए क्रेता-विक्रेता एक दूसरे से संपर्क कर सकते हैं। काफ़ी दिनों तक इंतज़ार करने के बाद भी प्रेम के कैमरे का सौदा नहीं हो पाया। फिर कथित रूप से कटहल मोड़ का निवासी बता एक व्यक्ति ने प्रेम को 8210552709 नंबर से फ़ोन किया की वह कैमरा किराए पर लेना चाहता है। प्रेम उसके झाँसे में आ गया और अपने कैमरे को भाड़े पर देने के लिए राज़ी हो गया। फ़ोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम आर्य पांडे बताया और टुपुदाना जाकर प्रेम से मुलाक़ात करने के पश्चात उसने कैमरा भाड़े पर ले लिया। उस व्यक्ति ने अपना प्रमाण के तौर पर प्रेम को आधार कार्ड भी दिया। कैमरा देने के बाद दूसरे दिन से ही आर्य पांडे नामक व्यक्ति का फ़ोन बंद बताने लगा। उस व्यक्ति के आधार कार्ड की जाँच करने पर फर्जी पाया गया। प्रेम को समझते देर नहीं लगी की उसके साथ ठगी की गई है। तब थक हारकर प्रेम ने टुपुदाना थाना जाकर अपनी परेशानी बताई। थानेदार ने प्रेम को कैमरा लेनेवाले व्यक्ति के पते पर जाकर खोजबीन करने की बात कही। खबर लिखे जाने तक प्रेम उस व्यक्ति के दिये पते पर तलाश कर रहा है, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिल पा रही है। आपको बता दें की प्रेम की माली हालात इतनी ठीक नहीं है की वो पूरे पैसे लगाकर फिर एक कैमरा ख़रीद सके।

इसलिए देशपत्र आप सभी को फिर से आगाह करना चाहता है की किसी भी डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल आँख मूँदकर ना करें। व्यापारिक डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करते समय सावधान रहें। पूरी तरह से जाँच करने के बाद ही अपने सौदे की पुष्टि करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments