Saturday, May 4, 2024
HomeBIHARस्वच्छता ही सेवा" को लेकर "एक घंटा-एक तारीख" एक साथ:एक अक्टूबर को...

स्वच्छता ही सेवा” को लेकर “एक घंटा-एक तारीख” एक साथ:एक अक्टूबर को सीआरपीएफ ने चलाया विशेष स्वच्छता पखवाड़ा, जवानों ने ली शपथ

गया। 159 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बैंनरतले भारत सरकार के निर्देशानुसार विशेष स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया। जिसमें बटालियन के अधिकारियों व जवानों की ओर से सुबह सिकरिया मोड़ बस स्टैंड में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया‌। यह अभियान सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक के नेतृत्व में चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान को देखकर स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में अपना सहयोग दिया। मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नक्सल विरोधी अभियान के साथ स्वच्छता व स्वस्थ जीवन शैली के प्रति आम जनमानस को प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ने बताया कि आज स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान राष्ट्रपिता को स्वच्छांजलि दिया।दो अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में एक अक्टूबर से स्वच्छता अभियान चलाया गया। “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रमों की श्रृंखला में “एक घंटा एक तारीख” एक अक्तूबर को अधिकारियों एवं जवानों के साथ साथ रोटरी क्लब ऑफ गया के सदस्यों ने भी स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान किया। इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक, द्वितीय कमान अधिकारी मुकेश कुमार, डिप्टी कमांडेंट अमिताभ, असिस्टेंट कमांडेंट हिमाद्री बागची, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपासना, डॉ काशिफ,सूबेदार मेजर पीएस राय के आलावा रोटरी क्लब के विजय कुमार भालोटिया अध्यक्ष,अमित कुमार सिंह सचिव,पुनित खेतान कोषाध्यक्ष,बादशाह डालमिया,डॉ रतन कुमार,प्रणव अग्रवाल,प्रदीप धानुका, बूपेंद्र अग्रवाल,राजकुमार दुबे स्थानीय वार्ड पार्षद गजेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments