Sunday, April 28, 2024
HomeBIHAR6 बिहार बटालियन के बैनरतले एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान

6 बिहार बटालियन के बैनरतले एनसीसी कैडेटों ने चलाया स्वच्छता अभियान

गया ‌।6 बिहार बटालियन एनसीसी के बैनर तले एनसीसी कैडेटों ने गांधी जयंती के पूर्व पुनीत सागर अभियान के तहत गांधी मैदान मंडप में स्वच्छता अभियान में अपना अमूल्य योगदान दिया‌। कैडेटों ने आसपास स्थित गंदगी, कूड़ा कचरा और प्लास्टिक थैली आदि को एकत्रित किया। जल संरक्षण, स्वच्छता ,पानी के महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी साथ ही साफ सफाई के बारे में बताया। क्षेत्र की जनता को अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक से बनी हुई वस्तुएं पर्यावरण के लिए खतरा बन चुकी है उसका उपयोग ना करें।इस दौरान आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना का शपथ भी लिया गया ताकि स्वच्छता के साथ साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहे।मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने कहा कि स्वच्छता एक पहल है, जिसे हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना चाहिए, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अपने क्षेत्रों को स्वच्छ रखें। इस मौके पर सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल,नयाब सूबेदार विक्रम सिंह,बीएचएम रविंदर,सीएचएम महेश,सीएचएम मोनमोहन,हवलदार अनन्जय,हवलदार कानाराम,हवलदार राहुल,हवलदार,सत्यपाल,हवलदार गोपी,एएनओ डॉ संजय कुमार,बीरेंद्र सिंह, डॉ.धनंजय सहित सैकड़ों एनसीसी के बॉयज एंड गर्ल्स कैडेट्स शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments