Sunday, April 28, 2024
HomeDESHPATRAजेसीआई रांची के सौजन्य से पांच दिवसीय कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता "रांची...

जेसीआई रांची के सौजन्य से पांच दिवसीय कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता “रांची चैंपियंस लीग” का आयोजन 23 मार्च से

देशपत्र डेस्क
रांची। जेसीआई के सौजन्य से पांच दिवसीय कैनवास बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता ‘रांची चैंपियनशिप लीग’ का शुभारंभ 23 मार्च (बुधवार) को होगा।
प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी क्रिकेट ग्राउंड में किया जाएगा।
इस संबंध में मंगलवार को जेसीआई रांची के कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जेसीआई के अध्यक्ष सौरभ शाह ने बताया कि
यह टूर्नामेंट दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। जिसमें कुल 24 लीग मैच, 4 क्वार्टर फाइनल्स, 2 सेमी फ़ाइनल, तीसरे स्थान के लिए मैच और 1 फ़ाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रांची की प्रमुख 16 संस्थाएं आपस में यह टूर्नामेंट खेलेंगी। इसमें
रांची की कई प्रमुख संस्था मारवाड़ी युवा मंच, जैन युवा जागृति, जेसीआई रांची , बी.एन.आई , झारखंड कंप्यूटर ट्रेडर एसोसिएशन, भावलपुरी पंजाबी समाज, शारदा फाउंडेशन, डोरंडा ओल्ड जेवेरियंस,सिख यूथ, बिहार युवक संघ, मारवाड़ी ब्राह्मण समाज, झारखंड चेम्बर आॅफ कामर्स, रांची मोबाइल एसोसिएशन, रांची जिमखाना क्लब, इन्स्टिटूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटेंट और जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन शामिल हैं। सभी टीमें इस महा-लीग में रांची के चैंपियन का ख़िताब जीतने के लिए उतरेंगी।

इस आयोजन के मुख्य स्पान्सर्ज़ में
स्पॉन्सर और पार्टनर – पॉलीकैब
एसोसिएट स्पॉन्सर – भगवती डेवलपर्स
स्पॉन्सर्स – टी.एम. पी ब्रांड, धरती धन( ग्रीनर्स), रानी सती प्लाई, दुरो प्लाई, पिंक सिटी मार्बल
ट्रोफ़ी पार्ट्नर – श्री अलंकार जेवेल्स & संस
ड्रिंक्स पार्टनर- मेधा डेरी
फ़ूड पार्टनर- सिंघानिया ग्रुप
सिक्योरिटी पार्टनर – बागला सिक्योरिटी सलूशन
हॉस्पिटैलिटी पार्टनर- स्वर्णभूमि
बैंकिंग पार्टनर – इंडियन बैंक हैं।
पांच दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के इस महासंग्राम का संचालन अध्यक्ष सौरभ साह के नेतृत्व में, सचिव प्रतीक जैन, खेलकूद प्रभारी सन्नी केडिया और क्रिकेट लीग की बागडोर संभाल रहे सौरव जालान, पीयूष केडिया,अश्विनी माहेश्वरी,मनदीप सिंह,अनिमेष निखिल और अक्षत अग्रवाल के सहयोग से होगा। प्रेस वार्ता में गौरव अग्रवाल, संकेत सरावगी, अरविंद राजगढ़िया, विनय मंत्री सहित जेसीआई रांची के अन्य पदधारी व सदस्यगण मौजूद
थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments