Monday, April 29, 2024
HomeDESHPATRAमोबाइल चोरी होने पर घबराएँ नहीं, चोर खुद फ़ोन लौटाएगा, जानिए विधि

मोबाइल चोरी होने पर घबराएँ नहीं, चोर खुद फ़ोन लौटाएगा, जानिए विधि

वेबसाइट पर जाना है और फिर उसे ओपन करने के बाद चोरी या फिर गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करने वाले ऑप्शन को चुनना है।

आजकल हर किसी के हाथ में मोबाइल होने के कारण मोबाइल का गुम होना या चोरी होना आम समस्या बन गई है। यदि आपका मोबाइल किसी ने चोरी कर ली है तो बिलकुल भी घबराने की ज़रूरत नहीं है। हम आपको बताने जा रहे हैं बेहद आसान तरीक़ा जिसके ज़रिए चोर ख़ुद आपको मोबाइल फ़ोन लौटाने को विवश हो जाएगा।

मोबाइल चोरी होने के बाद सबसे ज़्यादा उसमे मौजूद डाटा के लीक हो जाने का रहता है। फ़ोन तो दुबारा ख़रीदा जा सकता है लेकिन उसमे मौजूद डाटा के लीक होने से कई तरह की समस्या से सामना करना पड़ सकता है। कई लोग तो लंबे समय तक चोरी हुए फोन के मिलने की उम्मीद लगाए रखते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो फोन वापस मिलने की उम्मीद छोड़ ही देते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। दरअसल, हाल ही में एक आईपीएस अफसर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ऐसा आसान सा तरीका बताया है, जिसके चलते चोर खुद आपके मोबाइल फोन को वापस करने के लिए मजबूर हो जाएगा।

45 सेकंड के इस वीडियो में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अशोक कुमार बता रहे हैं कि, कैसे इस विधि से आप अपना चोरी हुआ फोन वापस पा सकते हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘मेरा मोबाइल गुम हो गया है। सबसे पहले, चिंता न करें। यदि आपके पास समय की कमी है और आप पुलिस के पास नहीं जा सकते हैं, तो यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी। इस चोरी की शिकायत के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और अपनी शिकायत दर्ज करें। इससे चोर आपके मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएगा और उसे वापस करने के लिए मजबूर हो जाएगा।’

वीडियो में बताया गया है कि, आखिर चोरी हुए फोन को ब्लॉक कैसे करें? इसके लिए सबसे पहले आपको फोन का बिल, मोबाइल चोरी होने से संबंधित ठाणे में दर्ज एफआईआर की कॉपी और मोबाइल का IMEI नंबर साथ रख लेना है। वीडियो में आगे बताया गया कि, आपको इसके बाद बताये गए वेबसाइट पर जाना है और फिर उसे ओपन करने के बाद चोरी या फिर गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक करने वाले ऑप्शन को चुनना है, जिसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें पूछी गई सारी जानकारी ध्यान से सही सही भर देना है। 

कई लोग इस वीडियो से लाभ उठा रहे हैं तो कई लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर करते हुए लिख रहे हैं कि शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं होगा। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि , ‘जानकारी अच्छी है पर आम आदमी का मोबाइल कभी वापस नहीं मिलता है। यह कड़वा सच है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि , ‘3 तारीख को शिकायत दर्ज करवाया हूं और शिकायत दर्ज करवाते ही जानकारी दी गई थी कि 24 घंटे के अंदर मोबाइल को ब्लॉक कर दिया जाएगा। आज 7 तारीख है और अभी तक स्टेटस यही है एक्सेप्टेड फॉर ब्लॉकिंग। जब समय सीमा फॉलो नहीं की जा सकती है, तो फिर समय सीमा दिया क्यों जाता है। यह बिल्कुल ही समझ से बाहर है।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments