Tuesday, April 30, 2024
HomeJHARKHANDयुवाओं को रोजगार और उद्यमिता विकास का प्रयास सराहनीय

युवाओं को रोजगार और उद्यमिता विकास का प्रयास सराहनीय

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चार वर्षों का कार्यकाल: भाग-5

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने अपने चार वर्षों का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस मौके पर राजधानी स्थित मोरहाबादी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने हजारों अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। तकरीबन एक हजार करोड़ की 20 से अधिक योजनाओं का उद्घाटन और 300 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
विगत चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान राज्य में औद्योगिक विकास के क्षेत्र में ठोस कदम उठाए गए। इससे राज्य के औद्योगिक विकास का सपना साकार हुआ। निजी क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने की दिशा में भी राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए। निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में स्थानीय युवाओं के लिए 75 फ़ीसदी आरक्षण अनिवार्य रूप से देने का निर्णय महत्वपूर्ण रहा। झारखंड में करीब 5000 करोड़ के 300 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास और लगभग 1000 करोड़ की 20 से अधिक महत्वाकांक्षी योजनाओं का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक कदम उठाया है।

राज्य में चिकित्सकों, शिक्षकों और प्रयोगशाला सहायकों की नियुक्ति की गई

चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर काफी संख्या में अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान मिशन के तहत नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी सहित विभिन्न श्रेणी के पदों पर चयनित 1219 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।
इसके साथ ही हाई स्कूल शिक्षकों एवं प्रयोगशाला सहायकों के पदों पर भी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान की गई।
विगत चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान राज्य के औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास सराहनीय रहा। उद्यमिता विकास, उद्यमियों को सुरक्षा मुहैया करने और सभी आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध कराने के प्रति भी राज्य सरकार की सक्रियता रही। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की राज्य को विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ाने के प्रति सक्रियता प्रशंसनीय है।
सूबे के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित राज्य सरकार सफलतापूर्वक अपना कार्यकाल पूरा करे, इस दिशा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सतत प्रयासरत हैं।
बहरहाल, विगत चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार जिस प्रकार से राज्य के विकास की रफ्तार तेज करने के प्रति समर्पित भाव से जुटी रही, इसके आधार पर निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि राज्य सरकार अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा करेगी और राज्य में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments