Sunday, April 28, 2024
HomeBIHARछात्रों के समर्थन में पूरा विपक्ष सड़क पर उतरा, बिहार से लेकर...

छात्रों के समर्थन में पूरा विपक्ष सड़क पर उतरा, बिहार से लेकर नई दिल्ली तक प्रदर्शन

बाढ़ में RRB-NTPC परीक्षा में धाधली को लेकर अभ्यार्थियों ने सवेरा चौक के पास हाइवे जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इसके साथ ही टायर जलाकर नारेबाजी भी कर रहे है.

आज छात्रों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। छात्रों द्वारा बिहार बंद का समर्थन महागंठबंधन समेत तमाम राजनीतिक कर रही है। राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि आंदोलन को अभी नैतिक समर्थन है। दरभंगा में ट्रेन रोककर प्रदर्शन कर रहे है। इधर पटना में भी चक्का जाम है।

RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्र संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दल आज यानी शुक्रवार को बिहार बंद कर रहे हैं। सुबह से ही पूरे राज्य में गहमागहमी है। रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार की 7 राजनीतिक पार्टियों RJD, कांग्रेस, JAP, CPI, CPM, CPI-ML और VIP के कार्यकर्ता सड़क पर हैं। दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति को रोक दिया है। पटना के डाकबंगला चौराहे पर पप्पू यादव की पार्टी JAP के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई। वहीं, नई दिल्ली के रेल भवन के सामने भी SFI (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के सदस्यों ने UP और बिहार पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।

वहीं, वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण आवागमन ठप हो गया। जहानाबाद में प्रदर्शन के लिए क्रेन को ही सड़क पर रख दिया गया। जबकि, पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर, गोपालगंज में भी अब तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन की खबर आ रही है।

  • पटना के डाकबंगला चौराहे पर पुलिस-जाप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसके बाद जाप कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की।
  • भागलपुर के खलीफा बाग चौक पर मौजूद पुलिस और आते प्रदर्शनकारी।
  • पटना के डाकबंगला चौक पर तैनात बीएमपी थाने में जवान हुए बेहोश। मुंह में आया खून तो अस्पताल ले जाया गया।
  • RJD नेता ने वैशाली के भगवानपुर में NH 22 को जाम कर दिया। RJD नेता केदार यादव ने घोड़ा पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया।
  • भगवानपुर में RJD नेत्री मंजू सिंह और अन्य कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री का पुतला दहन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
  • दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति को रोका।

पुलिस-प्रशासन ने भी टर्मिनल और भिखना पहाड़ी में हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए बंद को असफल कराने की पूरी प्लानिंग की। बंद को देखते हुए पटना समेत जिले में करीब ढाई हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शहर के हर चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, सरकारी भवनों से लेकर स्मारकों के आसपास पुलिस तैनात है। पुलिस का सबसे अधिक फोकस डाक बंगला चौराहा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, न्यू और ओल्ड बाइपास, पटना जंक्शन का इलाका, सचिवालय हॉल्ट, अशोक राजपथ और बारीपथ पर रहेगा, जहां छात्रों के हॉस्टल हैं।

पटना हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब

पटना हाईकोर्ट ने कथित रूप से बिना किसी टेंडर और पब्लिक नोटिस के मैन पॉवर आपूर्ति के मामले में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव और आयुष के डायरेक्टर से जवाब तलब किया है।

पटना के डाक बांग्ला चौराहा पर बवाल, पुलिस और प्रदर्शन कर रहे छात्रों में भिड़ंत

पटना के डाक बांग्ला चौराहा में एक छात्र नेता को गिरफ्तार किया है. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शन कर रहे छात्रों के बीच बवाल शुरू हो गया. हालात को काबू करने के प्रयास में पुलिस जुटी है.बिहार बंद के दौरान पटना के डाकबग्ला चौराहे पर बवाल शुरू हो गया है. पुलिस और छात्र नेता के साथ भिड़ंत हो गयी. इस दौरान एक नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद आंदोलनरत छात्रों ने बवाल शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारियों ने विरोध दर्ज कराने क लिए सड़कों पर टायर जला रहे और नारेबाजी की.

बिहार बंद के समर्थन में छात्र पटना के डाक बंग्ला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इस दौरान ड्यूटी में तैनात एक पुलिसकर्मी बेहोश हो गया. प्रदर्शनकारियों ने आनन-फानन में उठाकर पुलिस की गाड़ी में डालकर पीएमसीएच पहुंचाया.

पटना की सड़कें रही जाम

पटना में सुबह से ही सड़कों पर आरजेडी के कार्यकर्ता छात्रों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे है. सड़कों पर टायर जलाते हुए नारेबाजी किये गये. कई जगह पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ता तो कुछ जगहों पर RJD और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जाम किया है.

गांधी मैदान स्थित मैकडॉनल्ड में तोड़फोड़

बिहार की राजधानी पटना में एआईएसएफ (AISF) के छात्रों द्वारा जमकर हंगामा गया . गांधी मैदान स्थित मैकडॉनल्ड में तोड़फोड़ की सूचना मिल रही है. इस दौरान पुलिस छात्रों को हटाने के प्रयास में जुटी है.

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

डाक बंगला चौराहा को छात्र संगठन से जुड़े हुए आयशा और जाप के छात्र नेताओं ने डाक बंगला चौराहा को पूरी तरह से जाम कर दिया है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

प्रदर्शनकारियों ने किया बाढ़ रेलवे ट्रैक जाम

बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना की सड़कों पर राजनीतिक नेता व र्कायकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इधर, छात्रों ने बाढ़ रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन कर रहे है. भागलपुर इंटर सिटी ट्रेन राेककर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है.

बाढ़ में हाइवे जाम कर छात्रों ने की आगजनी

छात्रों के समर्थन में आज बिहार बंद है. बाढ़ में RRB-NTPC परीक्षा में धाधली को लेकर अभ्यार्थियों ने सवेरा चौक के पास हाइवे जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इसके साथ ही टायर जलाकर नारेबाजी भी कर रहे है.

जहानाबाद में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने किया जाम

जहानाबाद में बिहार बंद के समर्थन में भाकपा माले और महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. लोगों से बिहार बंद को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं. जहानाबाद के अरवल मोड़ , काको, मखदुमपुर समेत अन्य जगहों पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

वैशाली में भी सड़क जाम

बिहार बंद का असर वैशाली जिले में भी देखने को मिला. वैशाली में RJD कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर टायर जलाकर चक्का जाम किया है. इसके साथ ही मोदी और नीतीश कुमार का पुतला भी फूंका गया. गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं और कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे.

दमनात्मक कार्रवाई न करें करे प्रशासन: सुशील मोदी

राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने छात्रों का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि छात्रों और शिक्षक पर प्रशासन दमनात्मक कर्रवाई नहीं करे. उन्होंने कहा कि आज से प्रदर्शन राजनीतिक हो गयी है. आज प्रदर्शन विपक्षी पार्टियां कर रही है.

शिवहर में महागठबंधन के नेताओं ने बंद करायी दुकानें

शिवहर में महागठबंधन के नेताओं विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर के सभी दुकानों को बंद कराया. इस दौरान केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. गिरफ्तार छात्रों को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.

बक्सर NH-84 हाइवे जाम

बक्सर के NH-84 हाइवे को छात्रों ने जाम कर दिया है. छात्रों ने इस हाइवे पर आगजनी करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है.

खगड़िया में छात्रों ने NH-31 किया जाम

आज बिहार बंद के दौरान पटना समेत पूरे राज्य में छात्र प्रदर्शन कर रहे है. इधर, खगड़िया में छात्रों ने NH-31 जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. वहीं, छात्रों पर दर्ज हुए मुकदमें के खिलाफ AISF, NSUI, RJD के छात्र संगठन ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी कर रहे है.

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments