Monday, April 29, 2024
HomeBIHARनि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, शिविर में 310 मरीज लाभांवित, मरीजों को...

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, शिविर में 310 मरीज लाभांवित, मरीजों को दी दवाइयां

गया । विद्या मैटरनिटी सर्जीकल,आई एवं ईएनटी अस्पताल के बैनर तले मंगलवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन भारतीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ डीके सहाय ने किया। इस मौके पर डॉ डीके सहाय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की वजह से लोग नियमित इलाज नहीं करा पाते हैं, जिसका दुष्परिणाम काफी घातक होता है। कोई अस्वस्थ या बीमार न रहे, इसलिए विद्या मैटरनिटी सर्जीकल,आई एवं ईएनटी अस्पताल द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है।विद्या मैटरनिटी सर्जीकल आई एवं ईएनटी अस्पताल के डॉ डीके सहाय, डॉ पुनम सहाय, डॉ राहुल, डॉ अंकिता सिन्हा द्वारा नि:शुल्क आंख ,कान, नाक, गला, शुगर, बीपी, गैस, स्त्री रोग, थायराइड, गठिया आदि सभी प्रकार की बीमारियों के लगभग 310 मरीजों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया।उन्होंने बताया कि 13 परिपक्व मोतियाबिंद रोगियों को निःशुल्क आईओएल मोतियाबिंद सर्जरी के लिए भर्ती किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments