Sunday, April 28, 2024
HomeBIHARगृह लक्ष्मी दुनिया की सबसे बड़ी महिला डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम:- कांग्रेस

गृह लक्ष्मी दुनिया की सबसे बड़ी महिला डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम:- कांग्रेस

गया । कांग्रेस शासित कर्नाटक राज्य में कांग्रेस जो कहती है , वो करती है के चुनावी वादे को पूरा करते हुए विश्व में पहली बार 01 करोड़ 35 लाख घरों के महिला मुखियाओं को 2000₹ उनके बैंक खाते में प्रति माह जमा होने से देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा तथा महंगाई पर अंकुश लगाया गया है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, प्रद्युमन दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, अमरजीत कुमार, कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक टिंकू गिरी, दामोदर गोस्वामी, मो अजहरुद्दीन, गिरेंद्र कुमार, पंकज पासवान, श्रवण पासवान, मो समद, खालिद अमीन, मो अहमद रजा खां, सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, आदि ने कहा की आज कर्नाटक में विश्व के लोकतंत्र के एकलौता महानायक, जननेता, कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी एवम् लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे, कर्नाटक के देवतुलय महान जनता जिन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार को आपार समर्थन देने का तथा चुनाव में घोषित पांच गारंटी में गृह लक्ष्मी, शक्ति योजना, गृह ज्योति, अन्न भाग्य, युवा निधि में चार लागू हो गए तथा पांचवा बेरोजगार स्नातकों, को प्रति माह 3000₹, तथा बेरोजगार डिप्लोमा धारियों को प्रतिमाह 1500₹ भी दिसंबर से शुरू हो जाएगा। कर्नाटक के पांच गारंटी आज संपूर्ण देश के लिए प्रासंगिक है गृह लक्ष्मी विश्व का पहला गारंटी, शक्ति योजना जो आधी आबादी को राज्य परिवहन में किराया माफ दूसरा गारंटी, गृह ज्योति के तहत गरीब , मध्यवर्गीय परिवारों को 200यूनिट बिजली मुफ्त तीसरा गारंटी, अन्न भाग्य योजना के तहत सभी बी पी एल परिवार को प्रतिमाह 10 किलो चावल मुफ्त चौथा गारंटी, युवा निधि के अंतर्गत बेरोजगार स्नातकों तथा बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को परिमाह भत्ता पांचवा गारंटी आम आवाम की मांग है।राहुल गांधी का वक्तव्य जिसमे उन्होंने इस पांच गारंटी की स्कीम बताई बल्कि इसे गवर्नेंस का मॉडल बताने तथा इसे पूरे देश में होने की बातो से देश के गरीब मध्यवर्गीय परिवारों को मंहगाई से निजाद की संभावनाएं दिखाने लगी है। आज कांग्रेस शासित राजस्थान एवम् छत्तीसगढ़ , हिमाचल में घरेलू गैस 500₹ प्रति सिलिंडर देने तथा इंडिया गठबंधन की चट्टानी एकता से भयभीत मोदी सरकार चुनावी जुमला शुरू करते हुए घरेलू गैस के दाम में 200 ₹ सामान्य तथा उजवाला योजना वालो को 400 ₹ प्रति सिलिंडर घरलू गैस के दामों में कमी की जिसे 600₹ से 700₹ और काम कराने की लड़ाई जारी रहेगी जब तक प्रति सिलिंडर कांग्रेस शासित प्रदेशों के तर्ज पर पूरे राष्ट्र में 500₹ सिलिंडर गैस न हो जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments