Friday, May 3, 2024
HomeJHARKHANDBJP केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक आज, मोदी शाह सहित कई...

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक आज, मोदी शाह सहित कई दिग्गज शामिल

इस साल के अंत में 5 राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रणनीति पर चर्चा होगी।

भारतीय जनता पार्टी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल हैं। इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की इस बैठक में चर्चा हो रही है। 

सामान्य तौर पर चुनावों की घोषणा के बाद ही बीजेपी चुनाव समिति की बैठक होती है और चुनाव समिति के द्वारा चुनावों में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया जाता है। लेकिन इस बार BJP आगामी विधानसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, और चुनाव की घोषणा होने से पहले से ही अपनी तैयारियों को पुख़्ता करने में जुट गई है।।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में ख़ासकर वैसी सीटों पर रणनीति तैयार की जाएगी जहां बीजेपी ख़ुद को कमजोर मान रही है। जहां पर बीजेपी कमजोर है वैसी सीटों पर पहले से ही उम्मीदवार का चयन कर उसकी जीत के लिये पूरी तैयारी करनी है। बीजेपी की कोशिश है की पर्याप्त समय मिलने के कारण तैयारी में कोई कमी बाक़ी नहीं रहे। आज की इस अहम बैठक में चुनावी मुद्दे सहित कांग्रेस शासित राज्यों में उनके द्वारा जनता को उपलब्ध किए गये फ़्रीबीज़ और गारंटियों की काट तलाशी जाएगी। बीजेपी अपने वर्तमान विधायकों के क्रिया-कलापों की समीक्षा भी करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments