Wednesday, May 8, 2024
HomeBIHARजीबीएम कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा दो-दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

जीबीएम कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग द्वारा दो-दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

गया । गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग द्वारा प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ के संरक्षण में ‘कॉन्सेप्ट अॉफ इन्टेलिजेंस एण्ड इन्टेलिजेंस टेस्टिंग’ विषय पर दो-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर तथा संचालन हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्यारे मांझी ने किया। कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ ने सभी फैकल्टीज के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके किया। प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने कार्यशाला में आमंत्रित महाविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रयोग-प्रदर्शक श्री मती अंजुम आरा का स्वागत पौधा भेंट कर किया। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रीति शेखर ने भी प्रधानाचार्य को ससम्मान पौधा भेंट किया। तत्पश्चात विषय प्रवेश करते हुए सुश्री शेखर ने कार्यशाला के आयोजन के पीछे निहित उद्देश्यों पर सविस्तार प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने सभी छात्राओं को कार्यशाला का अधिक से अधिक लाभ उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने छात्राओं से महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक विधियों एवं तकनीकों को सीखने, समझने, परखने तथा आवश्यकता के अनुरूप उनका प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया। कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी-सह- मीडिया प्रभारी डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि कार्यशाला के दूसरे दिन समापन समारोह में उत्तम प्रतिभागिता प्रदर्शित करने वाली छात्राओं को प्रधानाचार्य प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे। डॉ. रश्मि के अनुसार, इस कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागी छात्राएँ अपनी बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान मनोवैज्ञानिक रूप से निकालने की युक्तियाँ सीख सकेंगी। कार्यशाला में डॉ. सहदेव बाउरी, डॉ जया चौधरी, डॉ शिल्पी बनर्जी, डॉ पूजा राय, डॉ. अमृता घोष, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ. कृति सिंह आनंद, डॉ. सुनीता कुमारी आदि के अतिरिक्त अनेक छात्राओं की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments