Monday, April 29, 2024
HomeBIHARक्रीड़ा भारती ने लिया विकसित भारत निर्माण का संकल्प:-राजेश्वर राज

क्रीड़ा भारती ने लिया विकसित भारत निर्माण का संकल्प:-राजेश्वर राज

गया । राष्ट्रनिर्माण में युवा शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान होता है और इस युवा शक्ति के व्यक्तित्व तथा चरित्र निर्माण का कार्य कीड़ा भारती कर रही है। भारत की पुरातन परंपरा व संस्कृति का ही परिलक्षित रुप है, भारतीय अर्थव्यवस्था में सार्व भौमिक बदलाव का वर्तमान काल, जिसमें युवा शक्ति अपनी भूमिका सुनिश्चित कर रही है, जिसे गढ़ने का काम क्रीड़ा भारती युवाओं में राष्ट्र चेतना का भाव उत्पन्न कर के कर रही है। साथ ही इस इस बैठक में गया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कीड़ा केंद्र खोलने तथा इसके माध्यम से युवाओं को जोड़ने का संकल्प भी दोहराया। इसी वर्ष आयोजित होने वाले आम चुनावों में विकसित राष्ट्र निर्माण हेतु सभी को संकल्पित होकर योगदान करने का आवाहन भी माननीय प्रदेश अध्यक्ष ने किया। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह राष्ट्र द्रोही ताकतें इकठ्ठे होकर विकसित भारत निर्माण की राह में रोड़े अटकाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, इससे हम सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है तथा एकजुट रहकर विकसित राष्ट्र निर्माण की इस संकल्प यात्रा को सिद्धी तक पहुंचाना है। इस बैठक के अवसर पर डा० आजित कुमार मिश्र (गया जिला क्रीड़ा भारती अध्यक्ष), राजेखर राज (माननीय अध्यान), अवधेश कुमार ( मंत्री दक्षिण विहार), राजेश कुमार (क्षेत्रिय युनानी अनुसंधान), विशाल कुमार – प्रांत कार्य समिति सदस्य, अनन्त कुमार सिंह(विभाग संयोजक),अभिषेक कुमार ( गया विभाग संरक्षक), विनीत कुमार चौरसिया जिला मंत्री क्रीड़ा-भारती तथा क्रीड़ा भारती से गया जिला के बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments