Saturday, April 27, 2024
HomeDESHPATRAसाईं बाबा के जयकारे से गुंजायमान हुई लौहनगरी,पंचम साईं ज्योत महोत्सव में...

साईं बाबा के जयकारे से गुंजायमान हुई लौहनगरी,पंचम साईं ज्योत महोत्सव में उमड़ी भक्तों की भीड़

देशपत्र डेस्क

जमशेदपुर‌। साईं भक्तों की आस्था का पर्व ‘साईं ज्योत महोत्सव’ में ओम साईं राम के जयकारे से लौहनगरी गूंज उठी। इस भव्य आयोजन में शहर स्थित जी-टाऊन साईं मंदिर से माईकल जॉन ऑडिटोरियम तक कोल्हान प्रमंडल के सभी जिलों से विभिन्न साईं मंदिरों से साईं ज्योत समितियां शामिल हुई। लौहनगरी के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों के साईं मंदिर से साईं ज्योति लेकर भक्तगण महोत्सव में पहुंचे। बिना किसी आमंत्रण पत्र के ही सैकड़ों भक्त अलग-अलग मंडली के रूप में जी-टाऊन साईं मंदिर पहुंचे, जहां से संध्या 6.30 बजे भक्तगण शोभायात्रा के रूप में गुरुद्वारा रोड होते हुए महोत्सव स्थल माईकल जाॅन आडिटोरियम में झूमते-गाते मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए। जहां प्रतियोगिता के जज के रूप में उपस्थित रिटायर्ड डीएसपी बीएन सिन्हा,समाजसेवी प्रभाकर सिंह,अधिवक्ता अजय सिंह राठौर और साईं भक्त विजय सिंह ने विभिन्न समितियों को आकर्षक साईं ज्योत,पालकी शोभायात्रा,संख्या बल और ड्रेस कोड के आधार पर अंक दिए।

*प्राप्तांकों के आधार पर ये रहे विजेता

प्रथम पुरस्कार-साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल,बिरसानगर,11000/- एवं प्रतीक चिह्न,
द्वितीय पुरस्कार-धर्मडीह साईं मंदिर,8100/- एवं प्रतीक चिन्ह,
तृतीय पुरस्कार-सीनी साईं मंदिर,5100/- एवं प्रतीक चिन्ह,
चतुर्थ पुरस्कार-कैरेज काॅलोनी साईं मंदिर,बर्मामाईंस,5100/- एवं प्रतीक चिन्ह,
चतुर्थ पुरस्कार-साईं सेवा सदन,सोनारी,3100/- एवं प्रतीक चिन्ह,
पंचम पुरस्कार-हाता साईं मंदिर,2100/- एवं प्रतीक चिह्न।

इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान

बच्चों के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के जज गुरूशरण कौर, अरूणा भाटिया, मीता चक्रवर्ती,मीना प्रसाद, रुपा कौर।

बाबा दरबार की श्रृंगार व पूजन समिति
कविता प्रधान,अरूणा भाटिया,मीता चक्रवर्ती,गुरूशरण कौर,जानकी देवी,सुनीता तिवारी,बसंती दास,मीरा दास,नीतू दुबे,कल्पना चटर्जी,नारायणी दीक्षित।

आरती गायन एवं भजन प्रस्तुति आशीष सत्ता एंड टीम, ट्रस्ट के संरक्षक विजय सिंह, गीता सिंह और प्रीतम सिंह भाटिया जी-टाऊन साई मंदिर में ज्योत स्वागत समिति विनोद राय,आलोक पंडित,सोनू सिंह,निर्मल डे,संजय पांडेय,संजय शर्मा,रविशंकर केपी,शुभम कुमार,अमनदीप सिंह,अमर सिंह,बलजीत सिंह।

आतिशबाजी एंव पुष्प वर्षा
अमित सोनकर,बिष्णु सोनकर,अमनदीप सिंह, बलजीत सिंह,दीपक पारधे,ऐतेशाम आलम,भोग प्रसाद प्रबंधन कमिटीसंजय शर्मा,संजय प्रसाद,निर्मल डे
.

ये हुए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विजेता
साईं ज्योत महोत्सव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें बच्चे न सिर्फ साईं बाबा के आकर्षक स्वरुप में बल्कि राम-सीता,राधा-कृष्ण,हनुमान,झांसी की रानी,भारत माता,परी और अन्य रूपों में नजर आए.सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया.वहीं प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वालों को बाबा का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.इसमें धर्मडीह साई मंदिर जादूगोडा़ ओम दास काव्या, कैरेज काॅलोनी साई मंदिर,बर्मामाईंस जान्वी शर्मा,
तिलक कुमार, साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल,बिरसानगर तान्या देवांगन,गिरीजेश कुमार, तन्वश्री दास जादूगोड़ा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments