Friday, May 3, 2024
HomeDESHPATRANEET 2023 आंसर-की जारी, छात्र इसे डाउनलोड कर अपने आंसर से मिलान...

NEET 2023 आंसर-की जारी, छात्र इसे डाउनलोड कर अपने आंसर से मिलान कर लें

NEET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है, आपत्ति दर्ज कराने के लिए देना होगा इतना शुल्क

NEET UG Answer Key 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी आंसर-की 2023 जारी कर दिया है। मेडिकल में एडमिशन के लिए जिन छात्रों ने नीट की परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in. से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। नीट यूजी आंसर-की डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा। नीट प्रोविजनल आंसर-की पर सारी आपत्तियों के निपटारे के बाद एजेंसी द्वारा नीट का फाइनल आंसर-की भी जारी किया जाएगा। इसके बाद नीट परीक्षा में सफल विद्यार्थियों की घोषणा की जाएगी। 

इस तारीख तक ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं

मेडिकल प्रवेश परीक्षा दे चुके छात्र आंसर-की 2023 पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। नीट यूजी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लिए मंगलवार, 6 जून की रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है। इसके लिए छात्रों को अलग से निर्धारित शुल्क देना होगा। प्रत्येक आंसर-की आपत्ति के लिए छात्रों को 200 रुपये प्रोसेसिंग फीस देना होगा। छात्र प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ तय समय के भीतर 200 रुपये प्रति उत्तर नॉन-रिफंडेवल प्रोसेसिंग फीस का भुगतान करके आपत्ति दे सकते हैं। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/पेटीएम के माध्यम से किया जा सकता है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट आंसर-की जारी करने के एक दिन पहले नीट यूजी ओएमआर रिस्पांस शीट जारी किया है, जो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। NTA ने इसकी जानकारी छात्रों को उनके रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर भेज दी है। छात्र OMR ग्रेडिंग के लिए प्रति प्रश्न चुनौती देने के लिए 200 रुपये के नॉन रिफेंडेवल शुल्क का भुगतान करके अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। 

नीट आंसर-की डाउनलोड करने की विधि :

  • NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध NEET UG Answer Key 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपकी उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • उत्तर कुंजी की जांच करें और इसे डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments