Tuesday, May 7, 2024
HomeDESHPATRAबहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं सुनीता कृष्णा

बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं सुनीता कृष्णा

ज्योतिषीय विद्या सहित कला के क्षेत्र में भी पारंगत शख्सियत

“आरजू हो कुछ पाने की वो आरजू तेरी धड़कन बन जाए, चाहो किसी को इस शिद्दत से कि वह तुम्हारी सांसों का स्पंदन बन जाए,
पलट जाती है कायनात अगर दुआओं में तुम्हारे दम है.
मांग लो खुदा से कुछ ऐसे की वो दुआ ही फिर तुम्हारी किस्मत बन जाए”
इन पंक्तियों द्वारा अपने जीवन का सार समझाने वाली सुनीता कृष्णा बहुमुखी प्रतिभा की धनी महिला हैं।
वह आज के समाज की मल्टी टैलेंटेड महिला को बखूबी प्रतिबिंबित करती हैं। रांची जैसे छोटे से शहर से निकल कर इन्होंने मुंबई महानगरी की चकाचौंध भरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ना सिर्फ ज्योतिष शास्त्र के क्षेत्र में , बल्कि कला के क्षेत्र में भी। यह जाने-माने टैरो कार्ड रीडर और ज्योतिषी हैं। इनके क्लाइंट देश में ही नहीं, विदेशों में भी हैं। टैरो एक अति प्राचीन विद्या है, जहां स्पेशल कार्ड के माध्यम से लोगों को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शित किया जाता है। टैरो के साथ इन्होंने हस्तरेखा और वैदिक ज्योतिष में भी महारत हासिल किया है। इनका कहना है कि मुझे बचपन से इस चीज का एहसास होता था कि मैं उन चीजों को भी महसूस कर सकती हूं जो दृष्टि से परे है। यह एक ईश्वरीय वरदान है, जिसका इस्तेमाल अब मैं लोगों को उनके जीवन को बेहतर बनाने में कर रही हूं। चाहे मेरा आर्ट या एस्ट्रोलॉजी, ये मेरे लिए जरिया है, उस असीम ईश्वर से जोड़ने का और लोगों के जीवन को खुशहाल बनाने का। इनका जन्म रांची के मोरहाबादी में हुआ था। वह जनार्दन सिंह की सुपुत्री हैं। इनकी माता जी का नाम दुर्गाशनी देवी है। अपनी मां को ही ये अपनी प्रथम गुरु का दर्जा देती हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा रांची के उर्सुलाईन कन्वेंट स्कूल से हुई। उसके बाद कंप्यूटर साइंस में डिग्री इन्होंने रांची विमेंस कॉलेज से ली। बचपन से ही इनकी रूचि कला और ज्योतिष विज्ञान में थी। इन्होंने काॅलेज के डिग्री के साथ ही ज्योतिष ज्ञान का भी अध्ययन किया। ये पति के साथ शादी के बाद पहले दिल्ली और फिर मुंबई आ बसी और यहीं से इन्होंने अपनी कैरियर की उड़ान शुरू की।
2017 में इन्होंने सुनीता क्रिएशन के नाम से अपना
आर्ट ब्रांड लांच किया था। जो कस्टमाइज पेंटिंग के क्षेत्र में भी डील करता है। ये पेंटिंग घर के इंटीरियर के हिसाब से आपके पसंदीदा रंगो के हिसाब से या वास्तु के हिसाब से तैयार होती है इनकी पेंटिंग आज कई कोरपोरेट ऑफिस से होटेल्स और लोगों के घर की शोभा बढ़ा रही है। उनकी पेंटिंग्स मुंबई के अलावा दिल्ली , बेंगलुरु और देश के अन्य भागों में भी भेजे जाते हैं। इसके अलावा ये समय-समय पर अलर्ट थेरेपी, मेडिटेशनल एक वर्क और पेंट वर्कशॉप भी करती रहती हैं। इनके क्लाइंट्स में प्रतिष्ठित कॉरपोरेट ऑफिसेज, नामी शिक्षण संस्थान शामिल हैं। कम समय में ही इन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। ज्योतिष के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी इन्हें सम्मानित किया गया है।
2018 में मुंबई के प्रतिष्ठित युवा पर्यावरणविद प्रोग्राम ट्रस्ट द्वारा वीमेन्स एचीवर्स अवार्ड 2018 से नावाजा गया । साथ ही इन्हें 2019 में मोस्ट टैलेंटेड दिशा अवार्ड भी मिला है। सुनीता ब्लॉगिंग और कविता लेखन में भी रुचि रखती हैं। वह अखबारों और मैगजीन में भी लिखती रही हैं। अपनी प्रतिभा को निखारते रहना तथा नित नए आयाम तलाश करना इनके जीवन का मूल मंत्र है। वह कहती हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी संस्कृति को जानें और ज्योतिषीय विद्या को समझें। यह कोई जटिल विद्या या अंधविश्वास नहीं है। जैसा कि बहुत से लोग समझते हैं। यह आपके मार्गदर्शन का एक सुगम उपाय है, जो आपके जीवन में उलझनों और परेशानियों को दूर कर आपका मार्गदर्शन करता है, जिससे आपके जीवन में शांति और खुशहाली आती है।
इन्हें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर The Mytical Sunita के नाम से ढूंढा जा सकता है।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments