Thursday, May 9, 2024
HomeBIHARअब छह घंटे में पहुंचेंगे पटना से दिल्ली, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा...

अब छह घंटे में पहुंचेंगे पटना से दिल्ली, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा पटना

हैदरिया में यह सड़क निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी। पटना से बक्सर तक करीब 125 किमी की लंबाई में फोरलेन एनएच का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

पटना:

राज्य में पटना-बक्सर फोरलेन और बक्सर-हैदरिया फोरलेन सड़क बनाने का काम 2023 तक पूरा हो जायेगा। अब पटना-आरा-बक्सर-भरौली- हैदरिया होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिये लखनऊ-आगरा-नोएडा और दिल्ली जाना आसान हो जाएगा। पटना से दिल्ली जाने में मात्र छह घंटा लगेगा। अभी हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा था कि अगले दो साल में दिल्ली से पटना छह घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

आवागमन की बेहतर व्यवस्था होने से ट्रांसपोर्ट की गति बढ़ेगी। सड़क के आसपास के इलाकों को सामाजिक और आर्थिक रूप से विकसित होने में भी मदद मिलेगी।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ने के बाद राज्य में कृषि, वाणिज्य, पर्यटन और अन्य विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा। सूत्रों के अनुसार बक्सर से हैदरिया तक करीब 17 किमी की लंबाई में फोरलेन एनएच बनाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले दिनों सहमति दे दी है।

यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी के सपनों को नीतीश कुमार कर रहे हैं पूरा:-प्रकाश राम पटवा

इस सड़क की डीपीआर बनायी जा रही है। डीपीआर पर केंद्र की मंजूरी मिलते ही टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन कर नये साल की शुरुआत में सड़क बनाने का काम शुरू हो जायेगा। हैदरिया में यह सड़क निर्माणाधीन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी। साथ ही पटना से बक्सर तक करीब 125 किमी की लंबाई में फोरलेन एनएच का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

राज्य के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना से बक्सर फोरलेन का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसके तहत बक्सर से हैदरिया केवल 17 किमी लंबाई में फोरलेन बनाना है। इन दोनों सड़कों का निर्माण अगले दो साल में पूरा का लिया जाएगा। इस सड़क मार्ग से पटना से दिल्ली मात्र छह घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments