Monday, April 29, 2024
HomeBIHARविश्व समाजिक कार्य दिवस पर दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सामाजिक अध्ययन...

विश्व समाजिक कार्य दिवस पर दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सामाजिक अध्ययन विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजन किया गया

गया । मंगलवार को विश्व समाजिक कार्य दिवस के अवसर पर समाजसेवी अनंत धीश अमन को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सामाजिक अध्ययन विभाग द्वारा सामाजिक कार्यों एवं विश्वविद्यालय के छात्रों को पृतपक्ष महासंगम में सही मार्गदर्शन प्रशस्त करने हेतु सम्मानित किया गया। अनंत धीश अमन ने कहा कि इस मगध की भूमि पर कभी नालंदा विश्वविद्यालय हुआ करता था जिसकी शिक्षा-दीक्षा का विश्व पर प्रभाव हुआ करता था, जिसके इतिहास को हम सभी पढे़ है, देखे हैं और विश्वविद्यालय का खंडहर हुआ भाग चीख चीखकर अपने इतिहास को बतलाता हो और जब से दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय मगध की भूमि पर जब से विद्यमान हुआ है, तब से मगध के लोग उसी गौरवान्वित पल को महसूस करता है। विश्वविद्यालय का भी यह ध्येय रहा है की विश्वविद्यालय का परिपेक्ष्य कैंपस तक सीमित न हो बल्कि उसका कार्यक्षेत्र मगध क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका प्रदान करे। इसी का परिणाम है चाहे सुदूर इलाकों में जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय, सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय, व्याख्याता एंव छात्रों में गहरा लगाव दिखता है और उसे बेहतर करने हेतु वह इन सारी गतिविधियों में जुड़कर उसे सहज करते है और साथ हीं छात्र उस पर शोध करते है जिससे वह बेहतर से बेहतरीन हो सके। मुझे कहने में कोई भी अतिशयोक्ति नहीं होगा की दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय के इतिहास को दोहराने का कार्य जरुर करेगा ऐसा सिर्फ मेरे विश्वास से नहीं बल्कि विश्वविद्यालय के ध्येय से भी लगता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments