Saturday, April 27, 2024
HomeDESHPATRAपोस्टर फाड़ना मानसिक दिवालियापन का परिचायक : अविनाश सिंह

पोस्टर फाड़ना मानसिक दिवालियापन का परिचायक : अविनाश सिंह


देशपत्र डेस्क

रांची। नगर निगम वार्ड संख्या 39 के पार्षद पद के भावी प्रत्याशी और धुर्वा क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश सिंह ने कहा है कि पर्व-त्यौहार व अन्य मौके पर उनके द्वारा जगह-जगह पर लगाए गए शुभकामना संदेश से संबंधित पोस्टर को फाड़ना मानसिक दिवालियापन का परिचायक है। उन्होंने कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार के कुकृत्य को अंजाम दिया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने धुर्वा थाना को सूचित करते हुए ऐसे तत्वों की शिनाख्त कर यथोचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। श्री सिंह ने कहा है कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा स्वस्थ होनी चाहिए। पूर्वाग्रह से ग्रसित मानसिकता के वशीभूत होकर शुभकामना संदेश संबंधी लगाए गए पोस्टर को फाड़कर असामाजिक तत्व भले ही अपनी भड़ास निकल लें, लेकिन इससे उनकी स्वार्थसिद्धि नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतें ओछी राजनीति का परिचायक है। उनके प्रतिद्वंद्वी क्षेत्र (वार्ड 39) में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर ऐसी हरकतें कर रहे हैं। वार्ड 39 के नागरिक ऐसे असामाजिक तत्वों की मंशा कभी सफल नहीं होने देंगे।
श्री सिंह ने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र की जनता ऐसे तत्वों का करारा जवाब देगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments