Sunday, April 28, 2024
HomeBIHARराजेंद्रनगर टर्मिनल बनेगा विश्वस्तरीय स्टेशन , एयरपोर्ट जैसी सुविधा

राजेंद्रनगर टर्मिनल बनेगा विश्वस्तरीय स्टेशन , एयरपोर्ट जैसी सुविधा

पटना : रेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने कहा कि चार सालों में राजेंद्र नगर टर्मिनल विश्वस्तरीय स्टेशन बनेगा. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर सारी आधुनिक सुविधाएं मिलेगी. कहा कि मोदी सरकार में रेल का चतुर्दिक विकास हो रहा है यात्री सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. जहाँ झाझा से मुगलसराय तक 130 किलोमीटर की गति से ट्रेनें चलने लगी हैं. ट्रैक अपग्रेड होने पर इस रूट में भी स्पीड बढ़ेगी.मोदी सरकार ने कोसी नदी पर रेल पुल बना कर ट्रेन चलाने का सपना साकार किया है. वहीँ स्टेशनों पर महापुरुषों की प्रतिमा लगायी जा रही है. संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों के साथ पहुंचने के बाद लगभग घंटा तक पटना जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में राधा मोहन सिंह ने उक्त बातें कही. उन्होंने पटना जंक्शन के पूरब साइड में प्लेटफॉर्म नंबर एक पर देश के सबसे बड़े वेटिंग हॉल को घूम कर देखा. उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य पूरे देश में रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. आठ दिन गुजरात में निरीक्षण करने के बाद आठ दिन यूपी व बिहार में स्टेशनों का निरीक्षण होगा.

आपको बता दे कुशीनगर,वैशाली होते हुए पटना पहुंचे हैं. पटना जंक्शन पर दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार, सीनियर डीसीएम आधार राज, पटना स्टेशन निदेशक डाॅ नीलेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने समिति के सदस्यों की अगवानी की. सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments