Friday, May 3, 2024
HomeBIHARएसडीआरएफ ने आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी, एनसीसी कैडेट्स को आपदा...

एसडीआरएफ ने आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी, एनसीसी कैडेट्स को आपदा के दौरान जानमाल के बचाव के लिए बताया तरीका

बोधगया । 6 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा निगमा मॉनेस्ट्री में आयोजित 9वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एसडीआरएफ टीम के द्वारा लेक्चर एवं डिमोस्ट्रेशन का आयोजन किया गया।कैडेटों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बाढ़,आगलगी,भूकंप एवं मानव निर्मित आपदाओं से बचाव के लिए कई प्रकार की नसीहतें दी गयी। वहीं मौके पर कैंप कमांडेंट एमके शुक्ला ने कैडेटों को कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा में साहस नहीं खोने की सलाह दी। बाढ़ के समय बचाव के कई उपायों पर प्रकाश डाला।अचानक बाढ़ आने की स्थिति में किसी ऊंचे स्थान पर शरण लेने, किसी भी हालत में तेज धार से बचने और विषम परिस्थिति में उस आपदा से उबरने के गुर भी सिखाये। उन्होंने भूकंप या अगलगी सहित मानव जनित आपदा की विस्तृत जानकारी देते हुए उससे बचाव का कई प्रकार के उपाय बताये।इसके अलावे हार्ट अटैक के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दिए। इस मौके पर 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल एमके शुक्ला,सूबेदार अमलेन्दु मंडल, सूबेदार राजेश कुमार,सूबेदार संजय शुक्ला, सूबेदार संतोष कुमार के अलावा एसडीआरएफ सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सिटी सत्येंद्र कुमार दुबे, नागेंद्र कुमार साह, आशीष खन्नाल सहित कैडेट्स मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments