Monday, April 29, 2024
HomeBIHARगौरवपूर्ण व उत्साहवर्द्धक हैं शब्दाक्षर बिहार की साहित्यिक उपलब्धियाँ: पद्मनाभ, हिन्दी पखवाड़े...

गौरवपूर्ण व उत्साहवर्द्धक हैं शब्दाक्षर बिहार की साहित्यिक उपलब्धियाँ: पद्मनाभ, हिन्दी पखवाड़े के मौके पर देशभर में हो रहे शब्दाक्षर साहित्यानुष्ठान: डॉ रश्मि

गया । शब्दाक्षर बिहार की जहानाबाद जिला इकाई की अध्यक्षा सावित्री सुमन को हिन्दी दिवस पर आयोजित एक सम्मान समारोह में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी ने अंगवस्त्र, पुष्पमाला, दैनन्दिनी एवं लेखनी प्रदान कर सम्मानित किया। शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह व समस्त शब्दाक्षर परिवार की ओर से श्रीमती सुमन को बधाइयाँ देते हुए उनके एवं जहानाबाद इकाई के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। श्रीमती सुमन की साहित्यिक सक्रियता पर प्रसन्नता जताते हुए शब्दाक्षर बिहार के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार मिश्र ‘पद्मनाभ’ ने इसे प्रदेश इकाई के लिये अत्यंत गौरव का विषय बतलाया। श्री पद्मनाभ ने कहा कि 10 सितंबर को गया में राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रश्मि के चौथे काव्य-संग्रह “उस पार क्षितिज के जाना है’ के लोकार्पण समारोह के साथ हुए शब्दाक्षर काव्यानुष्ठान में गया के प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थानों एवं शब्दाक्षर बिहार प्रदेश की गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नवादा, मुजफ्फ़रपुर और समस्तीपुर आदि जिला इकाइयों से आये जाने-माने कवियों ने अपनी रचनाएँ पढ़ीं, जो शब्दाक्षर की एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक उपलब्धि है। श्री पद्मनाभ ने शब्दाक्षर बिहार की साहित्यिक उपलब्धियों को गौरवपूर्ण एवं उत्साहवर्द्धक बताया। डॉ रश्मि ने शब्दाक्षर द्वारा बिहार में चलायी जा रही साहित्यिक गतिविधियों पर खुशी जताते हुए कहा कि हिन्दी पखवाड़े के तहत संपूर्ण भारतवर्ष में शब्दाक्षर की विभिन्न प्रदेश एवं जिला समितियों द्वारा साहित्यानुष्ठान किये जा रहे हैं। साहित्यिक कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में आगामी 17 सितंबर को भारत भवन, शक्ति ज्ञानपीठ विद्यालय, आजमगढ़ में 12.30 बजे से शब्दाक्षर जिला समिति आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) द्वारा आजमगढ़ जिलाध्यक्ष डॉ अंकुर सहाय श्रीवास्तव अंकुर एवं सचिव हँसमुख आर्यावर्ती के नेतृत्व में “हिन्दी: कल, आज और कल” विषय पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन प्रस्तावित है. इसमें शब्दाक्षर पंच प्रदेश प्रभारी (उप्र) व प्रसिद्ध कवि ओमपाल सिंह निडर एवं शब्दाक्षर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रसिद्ध हास्य कवि श्यामल मजूमदार भी शिरकत करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments