Monday, April 29, 2024
HomeBIHARस्पेशल विजिलेंस यूनिट ने नगर विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव अफसर को घूस...

स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने नगर विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव अफसर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया

बिल को क्लियर करने के लिए ठेकेदार से 48 हजार रुपए की माँग की गई थी।

शेखपुरा:

बरबीघा में स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने नगर विकास विभाग के एग्जीक्यूटिव अफसर विजय कुमार को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजय कुमार एक ठेकेदार से 48 हजार रुपए का घूस ले रहे थे। अवैध रूप से होने वाले इस ट्रांजेक्शन पर SVU की टीम नजर बनाए हुए थी। जैसे ही यह रुपए एग्जीक्यूटिव अफसर ने अपने ऑफिस में लिया, वैसे ही SVU की टीम ने रंगे हाथ ट्रैप कर लिया।

SVU के ADG नैयर हसनैन खान ने इसकी पुष्टि की है। गिरफ्तार किए जाने के बाद एग्जीक्यूटिव अफसर से पूछताछ चल रही है। इसके बाद उन्हें बरबीघा से पटना लाया जाएगा। फिर बुधवार को स्पेशल निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा और वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।

बिहार के नगर विकास विभाग की तरफ से नाला और नलकूप का एक टेंडर निकला था। इसे ठेकेदार शंभू कुमार ने लिया और उसका काम पूरा किया। काफी समय से इस ठेके का बिल लटका था। ठेकेदार का आरोप है कि इस बिल को क्लियर करने के लिए उनसे 48 हजार रुपए की डिमांड विजय कुमार की तरफ से की गई थी। इसके बाद उन्होंने पटना में SVU मुख्यालय में शिकायत की। 17 जनवरी यानी सोमवार को SVU ने इस मामले में केस नंबर 1/2022 दर्ज किया था।

ठेकेदार की कंप्लेन के बाद ADG के निर्देश पर SP जेपी मिश्रा ने पूरी मामले की जांच कर कार्रवाई करने का जिम्मा DSP दिवेश को सौंपा। DSP की अगुवाई में एक टीम पटना से बरबीघा गई। वहां एग्जीक्यूटिव अफसर की हिस्ट्री पता की। फिर आज उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार भी कर लिया।

पिछले 6 महीने में SVU की यह छठी बड़ी कार्रवाई है। रिश्वतखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए SVU का गठन बिहार सरकार ने साल 2006 में किया था। मगर, IPS अधिकारी नैयर हसनैन खान को जब से इसकी इसकी जिम्मेवारी मिली, जब से वह EOU के साथ-साथ SVU के ADG बनाए गए, उसके बाद से सरकार पद पर बैठकर काले कारनामों को अंजाम देने वालों की पहचान कर पकडे़ जाने की कार्रवाई में तेजी आ गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments