Wednesday, May 8, 2024
HomeBIHARगया इंजीनियरिंग कॉलेज कंपिटीशन में छात्र श्रवण को मिला सफलता:-मो. दाऊद

गया इंजीनियरिंग कॉलेज कंपिटीशन में छात्र श्रवण को मिला सफलता:-मो. दाऊद

गया । शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर में स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के कक्षा 8 वीं का छात्र श्रवण कुमार ने बिहार सरकार के विज्ञान एवं
प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित एवं बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित) 2023 के परिणाम में छठा स्थान प्राप्त किया। पूरे जिले में छठा स्थान प्राप्त करके कोचिंग संस्थान और अपने परिवार का नाम रौशन किया है। फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के निर्देशक मो. दाऊद ने बताया कि फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के परिवार अपार हर्ष के साथ सभी छात्रों एक अभिवावकों के साथ ये खुशी साझा कर रहा है कि बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित एवं बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तत्वाधान में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट (गणित) 2023 के परिणामों की घोषणा हो चुकी है जिसमे कोचिंग संस्थान के कक्षा 8वीं का छात्र श्रवण कुमार, पिता उमा यादव ने पूरे जिले में छठा स्थान प्राप्त करके कोचिंग संस्थान और अपने परिवार का नाम रौशन किया है । 11 नवंबर 2023 को पूरे बिहार में आयोजित गणित ओलंपियाड में राज्य भर के कोचिंग संस्थान एवं विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया था । “तथाकथित नामी और बड़े” विद्यालयों के बच्चों को पटकनी देते हुए श्रवण कुमार ने ये सफलता पाया है जो सच में गौरव करने की बात है । जिससे ये भी साबित होता है की हमारे कोचिंग संस्थान में शिक्षा का जो स्तर है वो बहुत ही बेहतर है । अपने बच्चों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भेजने और उनको सम्मानित करने में कोचिंग संस्थान परिवार एवं हमारे निर्देशक महोदय हमेशा तत्पर रहते है, श्रवण को भी ढेर सारी बधाइयां, साथ ही श्रवण के परिवार के लोग और उनके संस्थान के निर्देशक मो. दाऊद, मो. इरफान, अभिजीत मौर्या, नीरज कुमार शिक्षक भी बधाई के पात्र हैं जिनके सहयोग के बिना शायद ये संभव नहीं था। आप सभी भी इसी तरह मेहनत करते रहे, संस्थान और आपके शिक्षक हमेशा आपके अच्छे के लिए कार्यरत एवं तत्पर है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments