Tuesday, May 7, 2024
HomeBIHARपूर्व सांसद स्व. कृष्णा कुमार चौधरी का 11वीं पुण्यतिथि निवास स्थान मानपुर...

पूर्व सांसद स्व. कृष्णा कुमार चौधरी का 11वीं पुण्यतिथि निवास स्थान मानपुर मल्लाह टोली में मनाया गया

गया । गया के पूर्व सांसद स्वर्गीय कृष्णा कुमार चौधरी की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अपने निवास स्थान मानपुर मल्लाह टोली में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा का संचालन स्व० कृष्णा चौधरी के छोटे भाई व भाजपा नेता प्रमोद चौधरी ने किया। इस अवसर हरेराम सिंह, शिव कुमार भैया, अशोक सिंह, प्रेम नारायण पटवा, गोपाल पटवा, सतीश कुमार सिन्हा, रंजीत बरहपुरिया, नरेंद्र सिंह, बाला जी, राणा रंजीत सिंह, विक्रमादित्य कुशवाहा, बुनकर नेता दुखन पटवा, वार्ड पार्षद मनोज कुमार, अमित मोहन मिश्रा, पंकज लोहानी, अमर शेखर, दिलीप तांती, सुरेंद्र यादव, धीरू कुमार, अविनाश कुमार, विजय चौधरी, प्रमोद कुमार पिंटू, संजय चौधरी गुरुआ, ललन लहरी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी नेताओं ने कृष्णा चौधरी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय कृष्णा चौधरी जी पहली बार 1998 में भाजपा से गया लोकसभा का चुनाव जीते। मात्र 13 महीने के अल्पकाल में उन्होंने भारतीय राजनीत के शीर्ष नेताओं में जाने गए।उन्होंने अपने कार्यकाल में कई विकास के कार्य किये। पहली बार पीसीसी पथ निर्माण इनके द्वारा ही कराया गया। ये अपने कार्यकर्त्ताओं के बहुत ही निकट थे एवं हमेशा उनके कार्यो को अपना कार्य समझकर भाग दौड़ करके खुद कराते थे। इसी कारण कार्यकर्त्ताओं के दिलो पर राज करते थे। अल्प आयु में ही अपने चाचा पूर्व सांसद स्व०ईश्वर चौधरी जी के साथ 1974 के इमरजेंसी में जेल गए। 2012 में बिहार राज्य महादलित आयोग के सदस्य बनाये गए। बोधगया में होने वाले बौद्ध महोत्सव को राष्ट्रीय महोत्सव का दर्जा उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में दिलाने का काम इन्होने ही किया।साथ ही इस अवसर पर बोधगया निवासी व भाजपा नेता सतीश कुमार सिन्हा ने अपने निजी सौजन्य से स्व० कृष्णा चौधरी जी के प्रतिमा लगाने की घोषणा की।उपस्थित सभी लोगों ने घोषणा का स्वागत करते हुए अगले वर्ष स्थापित प्रतिमा स्थल के पास पुण्यतिथि मनाने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments