Monday, April 29, 2024
HomeBIHARफ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में...

फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में दिखाया सफलता का जलवा:- निदे॔शक मो‌. दाऊद

गया । शहर के मानपुर प्रखण्ड अलीपुर स्थित फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में आपना जलवा दिखा है। कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अधिक-से-अधिक बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर संस्थान को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है। कोचिंग संस्थान के निदे॔शक मो‌. दाऊद ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दिया और बताया कि मानपुर अलीपुर स्थित संचालित हमारी शाखा से 32 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 19 प्रथम स्थान 13 दूसरा स्थान प्राप्तकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। हाई स्कूल मकसुदपुर, गया तुलसी कुमारी 451 अंक, मानपुर हाई स्कूल, गया सलमान अख्तर 442 अंक प्राप्त कर स्कूल एवं कोचिंग संस्थान का नाम रौशन किया है, कोचिंग के टॉपर विद्यार्थियों में तुलसी कुमारी 451, सलमान अख्तर 442, रुबीना 365, काशिफ शेख 386, सुरज कुमार 340, छोटू कुमार 355, दीपाली कुमारी 377, अंजली कुमारी 312, कश्मीरा परवीन 342, शंकर कुमार 317, शगुफ्ता परवीन 355, गौतम कुमार 376, रौशनी कुमारी 307, मो. मुर्तजा 319, मो. फिरदौस 341, चांदनी परवीन 324, आरजू परवीन 303,रिमझिम कुमारी 357, मो. अहद 304, अन्य राधा कुमारी, पूजा कुमारी, कविता कुमारी, सानिया परवीन, जीनत परवीन, मुस्कान परवीन, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, कुंदन कुमार, सलोनी कुमारी, स्वीटी कुमारी, मो. फैजुल इत्यादि। निदे॔शक मो‌. दाऊद ने सफलता को विद्यार्थियों के कठिन प्रयास का नतीजा बताया।फ्यूचर लाइन कोचिंग संस्थान के तरफ सभी शिक्षक परिवार के तरफ से तहे दिल से धन्यवाद आप अपना संस्थान का नाम रौशन और परिवार समाज का नाम रौशन किए इसी तरह आप अपने जीवन में आगे बढ़ते रहे। वहीं मो. इरफान ने बताया कि एक सच्चा शिक्षक अपने शिष्य को विपरीत परिस्थितियों का सामना करना सिखाते हैं और उनका जीवन सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। यह दिन शिक्षकों द्वारा दिए गए इन सभी योगदानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक बेहतरीन मौका है। कोचिंग के सभी सफल छात्र-छात्राओं ने बताया कि संस्थान में सभी विषय को बहुत ही आसान तरीके से पढ़ाया जाता है। पढ़ाने के साथ-साथ नियमित अंतराल पर टेस्ट परीक्षा में अधिक अंक अर्जित करने में काफी सहायक सिद्ध होते है। वहीं संस्थान के निदे॔शक मो‌. दाऊद, शिक्षक मो. इरफान, नीरज कुमार, साहिल राज, अभिजीत मौर्या, खैरुद्दीन, प्रेम कुमार सोती ने आपना योगदान देकर विद्यार्थियों को सफलता के राह पर लाए है। बताते चलें कि फ्यूचर लाइन कोचिंग सेंटर पिछले कई दशक से भी अधिक समय से विद्यार्थियों के लिए सभी विषय के लिए सबसे पसंदीदा कोचिंग संस्थान बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments