Saturday, May 11, 2024
HomeBIHAR1500 लीटर तेल से प्रज्ज्वलित हुआ सबसे बड़ा दीपक

1500 लीटर तेल से प्रज्ज्वलित हुआ सबसे बड़ा दीपक

श्री रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बिहार के नालंदा में पंद्रह सौ लीटर तेल डाल प्रज्वलित हुआ बिहार का सबसे बड़ा दीपक।

हिलसा के सूर्यमंदिर पर हजारों की संख्या में जनसमूह ने रामलला के अयोध्या में प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर बिहार के सबसे बड़े दीप को प्रज्वलित किया। एक तरफ अयोध्या में विहंगम दृश्य है तो दूसरी तरफ बिहार का नालंदा भी पीछे नहीं है। नालंदा के कई गॉंव एवं हिलसा से बड़ी संख्या में स्त्री एवं पुरुष सुबह से ही तेल दान करने लगातार आते रहे। लेकिन लोगों की आस्था राम को लेकर इस कदर शबाब पर था कि दीपक में 1500 लीटर तेल प्रवाहित होने के बाद भी हजारों हजार की संख्या में लोग दीपक में तेल डालने के लिए कतारबद्ध खड़े रहे। साथ ही मंत्रोच्चार के साथ हवन एवं अनुष्ठान चल रहा था। कीर्तन मंडली भी पूरे जोशों खरोश से कीर्तन में लगी रही।

1500 लीटर तेल से प्रज्ज्वलित हुआ बिहार का सबसे बड़ा दीपक
श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौक़े पर 1500 लीटर तेल से प्रज्ज्वलित हुआ बिहार का सबसे बड़ा दीपक

धर्म एवं विचारधारा से ऊपर उठकर इस उत्सव में शामिल हों : प्रणव प्रकाश

सारा हिलसा भगवा झंडे से पटा पड़ा है। इस अवसर पर शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। शहर जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा। कार्यक्रम के संयोजक ई प्रणव प्रकाश ने इस अवसर को अभूतपूर्व बताते हुए समस्त नालंदा वासियों को जाति, धर्म एवं विचारधारा से ऊपर उठकर इस उत्सव में शामिल होने की अपील की। साथ ही प्रणव प्रकाश ने नालंदवासियों को उनके जोश, समर्पण एवं निष्ठा के साथ इस अलौकिक अवसर पर खुशियाँ मनाने के लिए बधाई भी दिया। इस अवसर पर हिलसा के वरिष्ठ समाजसेवी अर्जुन विश्वकर्मा ने बिहार के सबसे बड़े दीप को प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख साहिल पटेल, योगेंद्र कुमार मंडल, विकास चंद्रवंशी, मंजय कुमार, अभिनव जायसवाल, संदीप सुमन, अरुण गुप्ता, राजीव जी, ब्रजलाल यादव, लक्ष्मणजी, उमेश वर्मा एवं अन्य कार्यकर्ता पूरे उत्साह से दिन रात कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लगे रहे। नालंदा और हिलसा को राममय कर देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंजीनियर प्रणव प्रकाश की खूब तारीफ हो रही है। लोग उनकी इस पहल को काफी सराह रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments