Friday, May 3, 2024
HomeDESHPATRAशौर्य भारत सम्मान से नवाजे गए तुषार कांति शीट

शौर्य भारत सम्मान से नवाजे गए तुषार कांति शीट

नवल किशोर सिंह

रांची : राजधानी रांची के निवारणपुर स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट निवासी जाने-माने समाजसेवी व श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषारकांति शीट शौर्य भारत सम्मान-2021 से नवाजे गए हैं। उन्हें यह सम्मान समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों और खासकर कोरोना संक्रमण काल के दौरान पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए द ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन की ओर से दिया गया है। श्री शीट ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किए जाने वाले झारखंड के पहले समाजसेवी हैं।
गौरतलब है कि श्री शीट समाजसेवा के प्रति समर्पित शख्सियत तो हैं ही, वह पर्यावरणविद और पशु प्रेमी भी हैं। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान उन्होंने मानव सेवा की अद्भुत मिसाल पेश की है। समाजसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई नामचीन संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
श्री शीट को “शौर्य भारत सम्मान” प्राप्त होने पर समाजसेविका डॉ.स्मिता डे, सामाजिक कार्यकर्ता विवेक राॅय, तनय शीट, तन्मय मुखर्जी, सुकृति भट्टाचार्या सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments