Saturday, April 27, 2024
HomeDESHPATRAलोकसभा की तर्ज “शून्यकाल 2.0 द जीरो ऑवर” कार्यक्रम आयोजित

लोकसभा की तर्ज “शून्यकाल 2.0 द जीरो ऑवर” कार्यक्रम आयोजित

मिशन ब्लू फांउडेशन ने किया आयोजन जिसमें बाल श्रम (उन्मूलन) विधेयक 2024 पर चर्चा हुई और सर्वसम्मति से इसे पास भी कर दिया गया।

मिशन ब्लू फांउडेशन की ओर से लोकसभा की तर्ज पर दो दिवसीय “शून्यकाल 2.0 द जीरो ऑवर” का आयोजन किया गया। दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में बाल श्रम (उन्मूलन) विधेयक 2024 को पेश किया गया। जिसे बहुमत से लोकसभा में पास किया गया। बिल को पेश करने के बाद पर इस पर पक्ष और विपक्ष ने खुल कर चर्चा की और इस दौरान बिल पर तीखी बहस भी हुई। पक्ष और विपक्ष की भूमिका विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने भाग लेते हुए अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद समीर उरांव ने किया। मौके पर उन्होंने छात्रों को संसदीय कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए कहा कि यह मंच उनके लिए सार्थक साबित होगा, जो राजनीति में आना चाहते हैं। यह एक अच्छा प्रयास है। अनुशासन में रहकर लोकसभा, राज्यसभा या विधानसभा चलनी चाहिए। सांसद समीर उरांव ने लोकसभा के स्पीकर के रूप में कार्रवाई का संचालन किया। इसके पहले राष्ट्रपति के रूप में बीएसएनएल के जीएम उमेश प्रसाद साह ने संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें : SPRING FEST 2024 : हो रहा आगाज, फिर देश में चलेगा WILDFIRE का जादू

वरिष्ठ पत्रकार चंदन मिश्रा ने लोकसभा और विधानसभा की कार्यप्रणाली को समझाया और शून्यकाल के बारिकियों के बारे में भी बताया। उन्होंने एक्ट और बिल के अंतर को भी समझाया और कहा कि जीरो ऑवर में बिल पर चर्चा नहीं हो सकती है। वहीं, शून्यकाल में सिर्फ सवाल पुछे जाते हैं। लोकसभा में शून्यकाल एक घंटे और झारखंड विधानसभा में 15 मिनट का होता है। यूनिसेफ के ओमकार त्रिपाठी ने स्पीकर की भूमिका निभाते हुए संदन का संचालन किया। दूसरे सत्र में वरिष्ठ पत्रकार आंनद मोहन ने संदन का संचालन करते हुए बाल श्रम (निषेध और विनियमन) संशोधन अधिनियम पर खुल कर चर्चा करवाई। इसके अलावा कांग्रेस नेता अजयनाथ शाहदेव, कुमार राजा, रोमित नारायण सिंह ने भी संदन के स्पीकर के रूप में कार्रवाई को बढाते हुए बाल श्रम (निषेध और विनियमन) संशोधन अधिनियम चर्चा करवाई।

इस दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री समेत पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने अपनी बातों को मजबूती से रखा। मौके पर मिशन ब्लू फांउडेशन के पंकज सोनी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मंजीत सिंह, मेरी स्टेला माइकल, प्राची नारायण, मनीष पाठक, देवकी पवार समेत अन्य लोग मौजूद थे। मंच का संचालन मारिया एंथोनी ने किया। कार्यक्रम का समापन रविवार को होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments