Friday, May 3, 2024
HomeJHARKHANDआईएमए भवन व रेड क्रॉस सोसाइटी स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर को एनएसयूआई...

आईएमए भवन व रेड क्रॉस सोसाइटी स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किया सेनेटाइज

रांची : छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से गुरुवार को राजधानी स्थित आइएमए भवन व रेड क्राॅस सोसाइटी परिसर को पूरी तरह सेनेटाइज किया गया। गौरतलब है कि उक्त दोनों जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अमरजीत कुमार के नेतृत्व में प्रोफेशनल्स कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से वैक्सीनेशन केंद्रों को सैनिटाइज किया गया। इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक अमरजीत ने कहा कि वैश्विक महामारी में हम एक दूसरे की मदद कर के ही करोना पर काबू कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभी आने वाले समय में सबसे ज्यादा भीड़ वैक्सीनेशन केंद्रों पर होने वाली है। जिसे देखते हुए हर वैक्सीन केंद्र को इस अभियान के तहत सैनिटाइज करने की योजना है। शहर के हर वार्ड में बने वैक्सीनेशन सेंटर को एनएसयूआई और प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यकर्ता सैनिटाइज करेंगे।
सेनेटाइजेशन कार्यक्रम में सूरज झा , गौरव आनंद एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार, पुनीत कुमार, विक्की गोप, विवेक धान सहित अन्य शामिल थे।

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments