Tuesday, April 30, 2024
HomeBIHARगया में बनेगा देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्कः-उद्योग मंत्री

गया में बनेगा देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्कः-उद्योग मंत्री

इंडस्ट्रियल पार्क बनने से गया की बदलेगी तस्वीर
खादी मॉल के लिए स्थल का हुआ चयन
डोभी-चतरा सड़क मार्ग पर 1670 एकड़ में बनेगा पार्क

गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया। उद्योग मंत्री सह जिला‌ प्रभारी सैयद शाहनवाज हुसैन की अध्यक्षता में मगध क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य पर परिचर्चा का आयोजन बोधगया के होटल डेल्टा में संपन्न हुई। इस परिचर्चा में होटल एसोसिएशन बोधगया, मगध इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स, वस्त्र उद्योग, बुनकर सेवा समिति सहित अन्य उद्योग धंधों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस परिचर्चा को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योगों का तेजी से वातावरण बन रहा है। बिहार में 34 हजार करोड़ का इंडस्ट्रीज लगाने का प्रस्ताव सरकार के पास आया है। उन्होंने बताया कि डोभी-चतरा रोड पर 1670 एकड़ में इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा, जो गया की तकदीर बदल देगा। इस इंडस्ट्रियल पार्क को विकसित करने हेतु जीटी रोड से चौड़ी सड़के जुड़ेगी, रेलवे कनेक्टिविटी होगी तथा एयर कनेक्टिविटी भी होगी। उन्होंने बताया कि देश का बेहतरीन इंडस्ट्रियल पार्क गया में बनेगा। गया जिले में उद्योगों तथा इंडस्ट्रीज का जाल बिछाने हेतु सरकार तथा उद्योग विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के संबंध में अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि डोभी प्रखंड अंतर्गत डोभी चतरा रोड पर स्थित 1670 एकर जमीन भू अर्जन प्रक्रिया में है। जो इस वर्ष के अंत तक मिल जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि 900 एकड़ जमीन सरकारी है तथा शेष जमीन निजी है, जिसे मुआवजा देकर अर्जित की जाएगी। अगले वर्ष में इस जमीन को उद्योगों इंडस्ट्रीज के लिए आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर इंडस्ट्रियल पार्क में उद्योग संबंधी सभी आवश्यक सुविधाएं कॉमन फैसिलिटी सेंटर सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी। यह अपने आप में एक शानदार इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनेगा। उन्होंने बताया कि पावरलूम/ हैंडीक्राफ्ट के अंतर्गत खादी मॉल बनाने हेतु जमीन चिन्हित किया गया है साथ ही पत्थर कट्टी हेतु मशीन भी आ गई है। लोगों को प्रशिक्षण देने के पश्चात इस मशीन का उद्घाटन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments