Sunday, April 28, 2024
HomeBIHARदुरंतो का स्टपॉजे गया में अभी तक शुरू नहीं होने से जनता...

दुरंतो का स्टपॉजे गया में अभी तक शुरू नहीं होने से जनता है परेशान:- डी के जैन

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बिहार चेंबर ऑफ़ कॉमर्स गया के डी के जैन ने बताया कि 12259/12260 सियालदाह बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस स्टॉपेज गया में होना चाहिए।
लेकिन अभी इसका स्टोपेज धनबाद में है, फिर वहां से मुगलसराय रुकती है, इसके स्टॉपेज गया के लिए मंजूरी पहले दी गई थी, लेकिन स्टॉपेज अभी तक शुरु नही हुई है, गया से मुंबई के लिए नई ट्रेन चालू होनी जरूरी है, आजादी के बाद कोई भी नई ट्रेन इस लाइन में नही चालू हुई, भागलपुर से मुंबई ट्रेन गया होकर चला सकते है, कोहरे के नाम पर गया से दिल्ली का एक मात्र ट्रेन महाबोधी एक्सप्रेस परिचालन दिसंबर से फरवरी तक सप्ताह में एक दिन बंद किया गया है, जो अनुचित है एक अतिरिक्त रैक की व्यवस्था से इस समस्या को दूर करे l अभी कोहरा आया भी नही है ट्रेन बंद कर दी गई है12389/90का रेक सप्ताह में एक दिन इस्तमाल किया जा सकता है महाबोधी सातों दिन चले ऐसी व्यवस्था करे, गया जंक्शन पर लंबित योजनाओं को जल्द पूरा कराने, 12389/12390 गया चेन्नई का विस्तार बंगलौर तक करे और इसका समय बदल कर 12 घंटे आगे करके इसे शाम 5बजे चलाए ताकि 2 बजे रात और एक दिन का समय लगे लोटने का समय भी इसी तरह 12 घंटे बड़ाए । गाड़ी का समय शुरू होने वाले स्टेशन की सुविधा पर निर्धारित होना चाहिए, अगरतला से न्यू दिल्ली नई राजधानी भागलपुर पटना होकर शुरु हुई है इसे भागलपुर गया डीडीएस होकर चलाया जाना चाहिए गया में असाम के लिए गाड़ी सप्ताह में सिर्फ एक दिन है
गया जैसे स्टेशन की महत्ता को देखते हुए गया में ADRM के रेंज के समकक्ष ऑफिसर का पोस्ट गया में होना चाहिए।
12259/12260 सियालदाह बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस का स्टॉपेज गया में सुरू होनी है, रेल मंत्रालय ने सहमति दे दी है, लेकिन स्टॉपेज अभी तक सुरु नही हुई है, अभी ये गाड़ी धनबाद से खुल कर मुगलसराय रुकती है, गया बीच में है स्टॉपेज दिया जा सकता है, गया आखिर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन क्षेत्र है, यहां स्टॉपेज अत्यंत आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments