Friday, May 3, 2024
HomeDESHPATRAप्रशासनिक कार्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी...

प्रशासनिक कार्यों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी उपायुक्त छवि रंजन,

कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए कारगर कदम

  • रांची। बेहतर सुशासन की परिकल्पना को साकार करने में जुटे हैं बहुमुखी प्रतिभा के धनी रांची के उपायुक्त छवि रंजन। पारदर्शिता बरतते हुए प्रशासनिक कार्यों का त्वरित निष्पादन और जनसमस्याओं का शीघ्र समाधान करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।
    बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के छवि रंजन सहज, सरल और एक सुलझे हुए शख्सियत हैं।
    उनकी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा जमशेदपुर में हुई। वहीं आदित्यपुर में उनका बचपन बीता। वर्ष 1999 में संत मैरिज हिंदी स्कूल से उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की। तत्पश्चात टेल्को स्थित चिन्मया स्कूल से उन्होंने प्लस टू किया। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के संत स्टीफेंस कॉलेज से उन्होंने बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की। वर्ष 2011 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने के बाद उन्हें झारखंड कैडर मिला। उनकी पहली पदस्थापना चक्रधरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर हुई। वहां वे अपनी प्रशासनिक दक्षता का परिचय देते हुए काफी कम समय में ही एक कुशल कर्मठ और ईमानदार पदाधिकारी के रूप में लोकप्रियता हासिल करने में सफल रहे। इसके बाद उनका पदस्थापन लोहरदगा में उप विकास आयुक्त के पद पर हुआ। वे कोडरमा में उपायुक्त, धनबाद में नगर आयुक्त, खाद्य आपूर्ति विभाग में संयुक्त सचिव, सरायकेला खरसावां के उपायुक्त, कृषि निदेशक, रिम्स निदेशक के पद पर भी सेवारत रहे हैं।
    बीते वर्ष 14 जुलाई को उन्होंने रांची के उपायुक्त पद पर पदभार ग्रहण किया। अपनी कुशल कार्यक्षमता और उत्कृष्ट कार्यशैली के बलबूते काफी कम समय में ही रांची जिले की विधि व्यवस्था सहित जनहित से जुड़े कार्यों को गति देने में सफल रहे। प्रशासनिक कार्यों का बखूबी निर्वहन करते हुए सामाजिक समरसता को बनाए रखने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
    वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल के दौरान विशेष रूप से एहतियात बरतने और प्रशासनिक स्तर से लोगों को जागरूक करने की दिशा में उनके द्वारा उठाए गए कदम काफी कारगर साबित हो रहे हैं। कोरोना से बचाव के मद्देनजर उन्होंने जिले के अपने मातहत सभी अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश देते हुए कोरोना के गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने, पर्व त्योहारों के अवसर पर सामाजिक समरसता बरकरार रखने और जनहित की योजनाओं को गति देने के लिए उपायुक्त श्री रंजन विशेष रूप से मुस्तैद रहते हैं।
    यही नहीं, विधायिका और कार्यपालिका के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर जन समस्याओं का त्वरित निष्पादन करना उनकी विशेषता है। सरकार और शासन के प्रति जनता का विश्वास बढ़े, इस दिशा में वे सतत प्रयासरत रहते हैं। नागरिकों की समस्याओं और पीड़ितों की सेवा के प्रति भी वे सदैव सक्रिय रहते हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं नागरिकों को मुहैया कराने की दिशा में भी वे सदैव प्रयासरत रहते हैं। उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली को जनता सराह रही है। जनहित के कार्यों को तवज्जो देते हुए श्री रंजन जिस प्रकार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की दिशा में अग्रसर हैं, यह अन्य अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है।
dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments