Wednesday, May 1, 2024
HomeBIHARभीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से गयावासी बेहाल:-संघर्ष समिति

भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली से गयावासी बेहाल:-संघर्ष समिति

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । गया महानगर विकास संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, संरक्षक पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक मो खान अली, राम प्रमोद सिंह, शिवचरण डालमिया, उदय शंकर पालित, अमरेंद्र कुमार सिंह मंटू, अभिषेक श्रीवास्तव, सैयद असरफ इमाम, डा अहमद हुसैन मक्की, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, आदि ने कहा की इस भीषण गर्मी में प्रति घंटा पंद्रह से बीस मिनट बिजली काटते हुए चौबीस घंटे में पांच, छह घंटे बिजली कटौती करने से गयावासी त्राहि, त्राहि कर रहे हैं, लोगो का हाल, बेहाल है, पसीने से तर बेतर, लोगो को दिन और रात में कभी चैन नहीं है।
लोगों ने कहा की राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन हमेशा दंभ भरती है की सूबे में बिजली की कोई कमी नहीं है, हम राज्य को चौबीस घंटे निर्बाध बिजली देंगे, परंतु आज यह जुमला साबित हो रहा है, कही भी चौबीस घंटे बिजली नहीं मिल रही है। बिहार में देश के सभी राज्यों की तुलना में बिजली शुल्क भी प्रति यूनिट ज्यादा है। राज्य सरकार एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन से गया के शहरी एवम् ग्रामीण इलाके में इस भीषण गर्मी में चौबीस घंटे निर्बाध बिजली देने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments