Monday, April 29, 2024
HomeBIHARरोटरी गया सिटी ने डिहुरी मध्य विद्यालय को टेबल-बेंच डोनेट किए,बच्चों के...

रोटरी गया सिटी ने डिहुरी मध्य विद्यालय को टेबल-बेंच डोनेट किए,बच्चों के खिले चेहरे

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । रोटरी गया सिटी ने गया एफसीआई रोड गुलनी गांव में स्थित डिहुरी मध्य विद्यालय को 20 बेंच के सेट डोनेट किए। बेंच पर बैठकर बच्चों के चेहरे खिल गए। रोटरी गया सिटी शाखा के अध्यक्षा रितु डालमिया ने बताया कि डिहुरी मध्य विद्यालय को रोटरी गया सिटी ने गोद लिया है। स्मार्ट क्लास, इंटरनेट,पानी बोरिंग व नल, पंखे, बत्ती व बच्चों के लिए झूले भी लगाई गई। उन्होंने ने बताया कि विद्यालय में शौचालय एवं पुस्तकालय भी लगाने की योजना है। नीति आयोग की तरफ से इस विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो अधिकतर क्षेत्र में इसे सराहा गया है।एक गूगल का पिरियड भी गया में लांच होने वाला है,उसमें भी इस विधालय का अप्रूवल मिला है सब तरह से देखते हुए रोटरी गया सिटी के प्रयास से इस विद्यालय का भविष्य उज्जवल है और जो भी ज़रूरत है उसे रोटरी गया सिटी उसे पूरा करने में सदैव तत्पर हैं।उन्होंने बताया कि पहले विद्यालय में टाट पट्टी पर बैठ कर पढ़ने वाले नन्हे बच्चे के लिए रोटरी गया सिटी द्वारा टेबल बेंच डोनेट किया गया है ताकि सरकारी विद्यालय के बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चों से पढ़ाई को लेकर प्रतिस्पर्धा कर सकें। बेंच पर बैठ कर इन बच्चों के चेहरे भी खिल नज़र आये।प्रधानाचार्य विरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि रोटरी गया सिटी के सदस्यों ने बच्चों के बैठने के लिए टेबल-बेंच का सेट उपलब्ध कराकर पुनीत कार्य किया है जिसके लिए विद्यालय परिवार आभारी है। इस मौके पर अध्यक्षा रितु डालमिया, सचिव कंचन वर्मा, शिव अरुण डालमिया, डॉ रतन कुमार, डॉ कृष्णा ,डॉ मंजू शर्मा ,प्रदीप जैन ,सुबोध जैन, विजेंद्र अग्रवाल, शिरीष प्रकाश, किरण प्रकाश, कांतेश सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments