Thursday, May 2, 2024
HomeDESHPATRAशबे बरात और होली को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

शबे बरात और होली को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

उपायुक्त ने की सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील

रांची. शबे बरात और होली को लेकर आज 25 मार्च को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.रांची समाहरणालय ब्लाॅक ‘बी’ स्थित कमरा संख्या-505 में आयोजित बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र झा, उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, अपर जिला दंडाधिकारी, रांची लोकेश मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी बुण्डू उत्कर्ष गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी रांची श्रीमती समीरा एस, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी सौरभ और विभिन्न शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के साथ आगामी त्यौहार मनाने की बात कही गयी.
बैठक में विभिन्न शांति समिति के सदस्यों ने त्यौहार के मद्देनजर व्यवस्था को लेकर भी अपनी-अपनी बातें रखीं. जिस पर उपायुक्त एवं एसएसपी द्वारा व्यवस्था किये जाने की बात कही.
*एसएमएस का पालन करें: उपायुक्त

शांति समिति की बैठक के दौरान संबोधित करते हुए उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना एक बार फिर से अपना फन उठा रहा है ऐसे में आवश्यक है कि हम सावधानी बरतें. उन्होंने होलिका दहन, शबे बरात और होेली में लोगों से यथासंभव घर में रहकर इबादत और होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए एसएमएस यानी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. उपायुक्त ने कहा कि अपने पाॅकेट में सैनिटाइजर जरुर रखें.

  • रांचीवासियों का मिला भरपूर सहयोग: उपायुक्त

उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना से जंग में पिछले एक साल में रांचीवासियों का भरपूर सहयोग मिला. त्यौहार के दौरान भी आप सभी के सहयोग से तैयारी को बल मिलेगा. भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनायें और हमेशा की तरह मिसाल कायम करें.

सोशल मीडिया पर अफवाहों से सावधान रहें: डीसी

त्योहार के दौरान सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह बचने की बात उपायुक्त ने कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आधारहीन जानकारी मिलने पर सबसे पहले उसे वेरीफाई करें, मुझे या एसएसपी को मैसेज करें. सोशल मीडिया पर अफवाह को वही रोक दीजिये.
वरीय पुलिस अधीक्षक रांची सुरेन्द्र झा ने कहा कि महामारी हर किसी के लिए है, रांचीवासियों से गुजारिश है कि समझदारी से कोरोना संक्रमण से बचें, हाथ मिलाने, गले लगने की बजाए हम अपने दिल मिलाये. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधान रहें, साइबर सेल पूरी तरह से एक्टिव है. एसएसपी ने कहा कि मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांति व्यवस्था बहाल करना हमारा ऑब्जेक्टिव है और इसमें आपका सहयोग अपेक्षित है. त्योहार के मद्देनजर पूरे जिले में तैयारी कर ली गई है। पूरे शहर की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है, सर्विलांस के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जाएगी. एसएसपी ने बताया कि त्यौहार के मद्देनजर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments