Tuesday, May 7, 2024
HomeDESHPATRA20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में छूट देने का निर्णय,जारी गाइडलाइन...

20 अप्रैल से कुछ क्षेत्रों में छूट देने का निर्णय,जारी गाइडलाइन का करें अनुपालन- उपायुक्त कुलदीप चौधरी

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने की बैठक, बीडीओ - सीओ, थाना प्रभारियों, पुलिस पदाधिकारी प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिया दिशा निर्देश

पाकुड़ : कोरोना वायरस (कोविड – 19) के संक्रमण को रोकने के लिए आगामी तीन मई तक लॉक डाउन लागू है। लेकिन, जरूरत को देखते हुए 20 अप्रैल से गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कुछ क्षेत्रों में छूट देने का निर्णय लिया गया है। यह बातें उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहीं। वह शनिवार को समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी आदि के साथ बैठक कर रहे थे।

उपायुक्त ने कहा कि अपने मन से कोई अधिकारी निर्णय नहीं लेगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जो मार्गदर्शन दिया गया है। उसी का अनुपालन सभी को करना है। मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन की कॉपी आप सभी को उपलब्ध करा दी गई हैं। इसके बावजूद अगर कहीं कोई समस्या हो,अगर कोई बात किसी को समझ में नहीं आएं तो अपनी वरीय पदाधिकारी से पूछ लें। इसमें किसी भी तरह का संकोच करने की जरूरत नहीं है।

बॉर्डर पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहें मुस्तैद

उपायुक्त ने कहा कि जिले के बॉर्डर क्षेत्र में तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने – अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर मुस्तैद रहेंगे। उन्हें थर्मल स्कैनर व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। उपायुक्त ने विभिन्न बैंकों, सीएससी सेंटर एवं हाट बाजारों आदि में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। बीडीओ – थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपने अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं।अगर कहीं किसी तरह की कोई लापरवाही सामने आती है, तो तत्काल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा जिले के वरीय पदाधिकारियों को करेंगे। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने एसडीओ एवं एसडीपीओ को इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया।

निजी चार पहिया व्हीकल का मूवमेंट होगा शुरू

20 अप्रैल से गुड्स व्हीकल का मूवमेंट शुरू होगा। इन वाहनों में दो ड्राइवर व एक खलासी को ही बैठने की अनुमति होगी। इसकी जांच प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी करेंगे। निजी चार पहिया वाहन में एक चालक और एक यात्री पिछली सीट पर ही बैठने की अनुमति होगी। टू व्हीलर (मोटर साइकिल) में केवल एक व्यक्ति की सवारी की अनुमति रहेगी।

अलर्ट मोड में रहे सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रखंड

बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने दूसरे राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों से सटे प्रखंडों को ज्यादा सतर्क रहने का निर्देश दिया। कहा कि सदर प्रखंड पाकुड़, पाकुड़िया एवं महेशपुर के वीडियो व थाना प्रभारी अलर्ट मूड में रहेंगे।उन्होंने पंचायत एवं ग्राम स्तरीय समन्वय समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। सभी को अपनी अपनी जिम्मेवारी की जानकारी दें। कोई भी व्यक्ति बाहर का जिले में प्रवेश ना करें। ऐतिहात के बाद भी अगर ऐसा होता है तो समिति तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। इस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें सुनिश्चित

आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए पूर्व से जो छूट है। वह जारी रहेगी। उपायुक्त ने छूट के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहीं भीड़ नहीं जुटे इसका सभी ध्यान रखें।

मनरेगा के तहत काम होगा शुरू

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत 20 अप्रैल से काम शुरू होगा। सिंचाई एवं वाटर हार्वेस्टिंग से संबंधित योजनाओं का ही काम लिया जाना है। बीडीओ यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्य फेजवार शुरू हो और कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूर किया जाए। कार्यस्थल पर मास्क की व्यवस्था हो।

ऑन लाइन शिक्षण व्यवस्था करें सुनिश्चित

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा को छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस क्रम में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्टडी मैटेरियल भेजे जाने की बात डीईओ ने कहीं। उपायुक्त ने इस कार्य में बीआरपी – सीआरपी, बीईईओ आदि को जोड़ने का निर्देश दिया।

कृषि कार्य में किसानों को मिलेगी छूट

जिला कृषि पदाधिकारी को कृषक मित्रों को सक्रिय करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। किसान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए फसल की कटाई व अन्य कार्य करेंगे। मंडी के माध्यम से वह अपने अनाज खरीद एवं बेच भी सकते हैं। कृषक मित्र इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करेंगे । नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन के लिए बैंक मैनेजर भी जिम्मेवार

उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने प्रधानमंत्री कल्याण कोष के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन महिला खाताधारकों को उपलब्ध कराई जा रही राशि की अद्यतन जानकारी लीड बैंक मैनेजर से पूछा। इस पर एलडीएम ने कहा कि लक्ष्य के 60 फीसद खाताधारकों को राशि की भुगतान कर दी गई है। शेष 40 फीसदी खाता धारकों को जल्द भुगतान कर दिया जाएगा। इस पर उपायुक्त ने कहा कि बैंकों में राशि निकासी को लेकर भीड़ देखी जा रही है। बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो यह सुनिश्चित करें।इसके लिए सभी बैंकों में प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। संबंधित बैंक शाखा का शाखा प्रबंधक सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन कराने के लिए जिम्मेवार होगा। उन्होंने बैंकों में मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था बैंकों को सुनिश्चित करने को कहा।

निर्माण कार्य में जिले के मजदूर ही करेंगे कार्य

20 अप्रैल से कुछ निर्माण कार्यों की अनुमति प्राप्त है। ऐसे में सड़क निर्माण, पुल निर्माण,जल मीनार, चापाकल आदि का कार्य करने वाले विभाग यह सुनिश्चित करेंगे कि स्थानीय मजदूर ही काम करेंगे। संवेदक जिले से बाहर के किसी मजदूर को कार्य पर नहीं रखेगा। मजदूरों को कार्यस्थल पर रहना सुनिश्चित करें गे। संवेदक उन्हें मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता को इस बाबत जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्हें विभिन्न योजनाओं में कार्य करने वाले मजदूरों की सूची प्राप्त करने को कहा।

दाल भात केंद्र, मुख्यमंत्री दीदी किचन एवं सामुदायिक किचन केंद्र में भोजन की गुणवत्ता पर रखें ध्यान

उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र, मुख्यमंत्री दीदी किचन, सभी थानों में संचालित सामुदायिक किचन केंद्र में बनाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच बीडीओं व थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने को कहा। सभी जगह दिन व रात का भोजन निर्माण हो रहा है या नहीं। कितने लोग भोजन कर रहे हैं आदि की जानकारी रखें। गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं परोसने वाले समूहों पर करें कार्रवाई।

पहले से ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत : एसपी

मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजीव रंजन सिंह ने कहा कि हमें पहले से ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। टोटल बंद करना आसान है, पार्शियली बंद करना मुश्किल है। उन्होंने पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं स्टेट मूवमेंट नहीं होगी। बॉर्डर पर और सतर्कता बरतनी है। प्रतिनियुक्त टीम चौकसी बरतें। उन्होंने बीडीओ को ऐसी व्यवस्था करने को कहा कि नियमित मुखिया से संवाद स्थापित कर बीमार पड़े लोगों की जानकारी एकत्र करें। उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाएं और मेडिकल जांच कराएं।

इसके अलावा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की और संबंधित विभागों के पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया।मौके पर उप विकास आयुक्त राम निवास यादव, आइटीडीए निदेशक डॉ ताराचंद, डीएफओ विनय कांत मिश्रा, एसी जय किशोर प्रसाद व सभी प्रखंडों के बीडीओ – सीओ, थाना प्रभारी, सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।


जिला पाकुड़ कोरोना वायरस हेल्पलाइन नंबर-

सेंट्रल हेल्पलाइन : 011- 23978046, 1075 (TOLL FREE)

झारखंड हेल्पलाइन : 104, 181

जिला नियंत्रण कक्ष कोविड-19 : 06435-222065/ 9262216191

dpadmin
dpadminhttp://www.deshpatra.com
news and latest happenings near you. The only news website with true and centreline news.Most of the news are related to bihar and jharkhand.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments