Monday, May 6, 2024
HomeJHARKHANDकैंब्रिज बी एड कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण, दिल्ली के विभिन्न पर्यटक स्थलों...

कैंब्रिज बी एड कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण, दिल्ली के विभिन्न पर्यटक स्थलों का करेंगे भ्रमण…

कैंब्रिज बी एड कॉलेज के प्रशिक्षणार्थीयों का समूह शैक्षणिक भ्रमण पर दिल्ली रवाना, विभिन्न पर्यटक स्थलों का करेंगे भ्रमण…

कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशनअनगड़ा के बीएड व डीएलएड के कुल 44 प्रशिक्षुओं का दल शुक्रवार को 8 दिन के शैक्षणिक भ्रमण पर रांची से दिल्ली के लिये रवाना हुआ।यह दल दिल्ली होते हुए देहारदून, मसूरी, ऋषिकेश जायेगा इस दौरान प्रसिक्षुओं को ऐतिहासिक महत्व वाले स्थलों के अलावे पर्यटन स्थलों का दौरा कराया जायेगा। दल में शामिल सहायक प्रध्यापक सत्येश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली के इंडिया गेट, संसद भवन, लोटस टेंपल के भ्रमण के बाद दल के सदस्य दौरान केम्प्टी फ़ॉल, मसूरी झील, कैमल बैक रोड, मॉल रोड, लक्ष्मण झूला, राम झूला, लच्छीवाला, सहस्त्रधारा, धनोल्टी आदि महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेगा । प्रतिवर्ष नये प्रशिक्षओं का दल भारतवार्ष के विभिन्न ऐतिहासिक, प्रकृतिक, एवं शैक्षणिक महत्वप वाले स्थलों का दौरा कर उन्हें काफ़ी कुछ सिखने का मौका मिलता है. दल में परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्येस कुमार सिंह, प्रो. जसिता गुड़िया, प्रो. अनिता मेहता व मिलन कुमार साथ है। संस्थान के सचिव नवनीत सिंह व प्रशशिका राशिका नवनीत सिंह ने सभी को मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments