Thursday, May 2, 2024
HomeBIHARएनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए कैडेट्स ले रहे ट्रेनिंग

एनसीसी सी सर्टिफिकेट के लिए कैडेट्स ले रहे ट्रेनिंग

गया। राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के “सी” प्रमाण पत्र को पाने के लिए लाइन एरिया में चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 6 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके शुक्ला ने कैडेट्स को बताया कि देश के लिए अनुशासित और देशभक्‍त युवाओं की फौज खड़ा करने वाला संगठन है। स्‍कूल और कालेज में पढ़ाई करने वाले छात्र एनसीसी से जुड़कर अपने व्‍यक्तित्‍व का विकास कर सकते हैं। एनसीसी से जुड़ने के कई लाभ हैं। इनमें प्रमुख है सरकारी नौकरी में प्राथमिकता। एनसीसी के कैडेट को सेना, नौ सेना और वायु सेना की भर्तियों में छूट मिलती है। इसके अलावा अन्‍य सरकारी सेवाओं में भी एनसीसी के प्रमाणपत्र को तरजीह मिलती है। सैन्य प्रशिक्षण में मैप रीडिंग, हथियारों, युद्ध के दौरान की सावधानी के विषय में कैडेट्स का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर सुबेदार मेजर अम्लेनंदु मंडल सहित कई पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments