Thursday, May 2, 2024
HomeBIHARजय भारत सत्याग्रह मार्च निकाल कर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन एवम्...

जय भारत सत्याग्रह मार्च निकाल कर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन एवम् नुक्कड़ सभा का आयोजन हुआ

गया । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुशार आज दिनांक 16 अप्रैल 2023 को गुरारू में चीनी मील गेट से बढ़ती हुई कमरतोड़ मंहगाई, चरम सीमा पर पहुंची बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला, अडानी प्रकरण की जेपीसी जांच, देश में जनमानस की आवाज राहुल गांधी जी की लोकसभा से मोदी सरकार के इशारे पर आनन, फानन में सदस्यता समाप्त करने, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का सन -सनीखेज खुलासा की जांच आदि मांगो को लेकर जय भारत सत्याग्रह मार्च निकाला गया। सत्याग्रह मार्च चीनी मिल गेट तिनमुहानी से शुरू होकर संपूर्ण गुरारू बाजार में कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता अपने, अपने हाथो में विभिन्न नारो की तख्तियां एवम् झंडा लेकर मोदी सरकार के विफलताओं के खिलाफ आवाज बुलंद किया। कार्यक्रम में शामिल बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, जिला महासचिव शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, गुरारू प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष मो शमीम, गुरारू प्रखंड कार्यक्रम संयोजक संजय रंजन, डौली झा, कुलेंद्र मांझी, संजीत कुमार, शंभू शर्मा, कारू सिंह, प्रमोद सिंह, अनिरुद्ध यादव, अभय मिश्रा, मो शफीक, जनार्दन प्रसाद,नवीन कुमार, मो रिजवान, सूर्यकांत प्रताप, मो इरफान, आदि ने कहा की आज देश काफी नाजुक दौर से गुज़र रहा है, महंगाई से आमजन बेहाल है, बेरोजगारी का दंश झेल रहे छात्र, नौजवान आत्म हत्या तक करने को उतारू है, भ्रष्टाचार , घोटाला का आलम यह है की देश के साहसी, सजग संघर्षशील जनप्रिय ईमानदार नेता, विपक्ष की आवाज राहुल गांधी जी द्वारा संसद में अडानी प्रकरण महाघोटाला की जेपीसी जांच, अडानी के प्रधानमंत्री जी से संबंध के बारे में पूछने पर मोदी सरकार के इशारे पर इनकी सदस्यता समाप्त कराया गया, जिससे आमजन में भयानक आक्रोश है। अब तो प्रधानमंत्री कार्यालय में भ्रष्टाचार, पुलवामा हमला के संबंध में बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा मेघालय के राज्यपाल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल मलिक जी के आए वक्तव्य से संपूर्ण देश वासी इसकी जांच को व्यग्र है, लेकिन मोदी सरकार इन बातो पर पर्दा डालने के लिए तरह, तरह के धर्मवाद, राष्ट्रवाद तथा अन्य हथकंडे अपना रही हैं। कांग्रेस पार्टी जय भारत सत्याग्रह आंदोलन कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तर पर प्रदर्शन, आमसभा, मार्च आदि आयोजित करने के बाद 18 अप्रैल 2023 को जिला स्तर पर गया समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन एवम् सभा होगा, जिसमे गुरारू से भी सैकड़ों की संख्या में लोगो को शामिल होने की भी अपील किया गया। स्थानीय मुद्दों को भी उठाते हुए गुरारू चीनी मिल चालू करने या इस परिसर में अविलंब कोई उद्योग स्थापित करने, गुरारू में पुरुषोत्तम, बॉम्बे मेल, के ठहराव की मांग, नॉर्थ कोयल परियोजना को पूरा करने, गया गुरारू राज ट्रांसपोर्ट बस चलाने, आदि मांग भी केंद्र एवम् राज्य सरकार से की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments