Monday, April 29, 2024
HomeNATIONALकांग्रेस के पास झूठ, लूट और भ्रष्टाचार की गारंटी है : धर्मेंद्र...

कांग्रेस के पास झूठ, लूट और भ्रष्टाचार की गारंटी है : धर्मेंद्र प्रधान (भाजपा)

मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जो कहा, वो किया। कांग्रेस ने सिर्फ ‘चुनावी गारंटी’ का झूठा लॉलीपॉप दिया।

इस वर्ष के आख़िरी तक देश के कुल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ये राज्य हैं मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर में भी इसी वर्ष चुनाव होने के आसार हैं। जैसे जैसे चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, देश की दो प्रमुख पार्टियाँ-भाजपा और कांग्रेस की तीखी बयानबाज़ी बढ़ती जा रही है ।

भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए विपक्षी पार्टी पर तीखा प्रहार किया है। केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- “कांग्रेस की गारंटी एक छू-मंतर है। चुनाव आया ‘गारंटी’ आई, चुनाव गया ‘गारंटी’ गयी। हिमाचल प्रदेश से लगाये कर्नाटक तक कांग्रेस ने ‘चुनावी गारंटी’ की रेवड़ी जनता को दिखाई। लेकिन अब कोई भी गारंटी पूरी नहीं कर पा रही है। सही बात तो यही है कि कांग्रेस के पास ‘झूठ’की गारंटी है। ‘लूट’ की गारंटी है। भ्रष्टाचार की गारंटी है। ‘झूठ और लूट’ के अलावा कांग्रेस से किसी चीज की आशा नहीं की जा सकती है। देश की जनता को मोदी जी की गारंटी पर भरोसा है। मोदी जी की गारंटी थी कि- सभी देशवासियों को कोविड की फ्री वैक्सीन देंगे, तो दिया। हर गरीब को राशन देंगे, तो दिया। बेघर गरीब परिवारों को पक्का मकान देंगे, तो दिया। 10 करोड़ किसानों को सलाना 6000 रूपया प्रति किसान सीधे उसके खाते में भेजेंगे, तो भेजा। 18 हजार गांवों तक बिजली पहुंचाएंगे, तो पहुँचाया। गाँव-गाँव को खुले में शौच से मुक्त करेंगे, तो किया। गाँव-गाँव तक डिजिटल पहुँचायेगे, तो पहुंचाया। सबको 5 लाख तक मुफ्त इलाज देंगे, तो दिया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटायेंगे, तो हटाया। अयोध्या में भव्य श्रीराम मन्दिर बनायेंगे, तो बनाया। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जो कहा, वो किया। कांग्रेस ने सिर्फ ‘चुनावी गारंटी’ का झूठा लॉलीपॉप दिया।”

धर्मेंद्र प्रधान का ट्वीट

इस वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां अभी से ही तैयारी कर रही है। 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र इन विधानसभा चुनावों पर जनता के साथ-साथ सभी दलों की भी पैनी नज़र रहेगी। इन चुनाव के नतीजों से आगामी लोकसभा चुनाव का दशा-दिशा पता चलेगा। हालांकि ये आवश्यक नहीं की विधानसभा चुनावों के नतीजे लोकसभा चुनाव पर भी प्रभाव डाले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments