Monday, May 6, 2024
HomeBIHARउप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद वसूली के लिए भागलपुर आते हैं : जदयू विधायक

उप-मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद वसूली के लिए भागलपुर आते हैं : जदयू विधायक

तारकिशोर बाबू के लोजपा नेता के यहाँ भोजन करने के मामले पर भाजपा के प्रत्याशी सह जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने उन्हें फोन किया और रोने लगे।

भागलपुर:

गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल , जो की हमेशा चर्चा में बने रहने के लिए प्रचलित हैं, ने अपनी ही सरकार के उप-मुख्य मंत्री तारकिशोर प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाये हैं। गोपाल मंडल ने एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि तारकिशोर प्रसाद भागलपुर के बनिया वर्ग से वसूली करने के लिए आते हैं। इस पर जाँच होनी चाहिए और उन्हें पद से हटाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तारकिशोर बाबू कई बार नवगछिया आ चुके हैं और यहाँ आने पर वे मेरे खिलाफ चुनाव लड़नेवाले नेताओं के साथ घूमते-फिरते हैं। मैंने उन्हें समझाया कि मेरे क्षेत्र में आकर मुझसे नहीं मिलने पर लोग तरह तरह के क़यास लगाएँगे। इस पर गोलमोल जवाब देते हुए डिप्टी सीएम तारकिशोर बाबू ने कहा कि वे भूल गये थे। लेकिन दूसरी बार फिर वे नाथनगर और भागलपुर आये और पिछली बार की तरह ही हमसे नहीं मिले। इतना ही नहीं भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडेय को भी नहीं पूछा।

उपमुख्यमंत्री को लोजपा नेता राजेश वर्मा ने सोने का ढेर दिया होगा-गोपाल मंडल (जदयू विधायक)

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने आरोप लगाया कि तारकिशोर बाबू लोजपा नेता राजेश वर्मा के यहां भोजन करते हैं। गोपाल मंडल के अनुसार तारकिशोर बाबू के लोजपा नेता के यहाँ भोजन करने के मामले पर भाजपा के प्रत्याशी सह जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय ने उन्हें फोन किया और रोने लगे। तब गोपाल मंडल ने इस मामले पर मुंह खोला। गोपाल मंडल का कहना है की डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भागलपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय की भी उपेक्षा कर रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि उपमुख्यमंत्री को लोजपा नेता राजेश वर्मा ने सोने का ढेर दिया होगा। राजेश वर्मा का दुनिया भर में जेवर और सोना बिकता है । अगर वह आधा किलो सोना दे भी देंगे, तो क्या घटेगा? उपमुख्यमंत्री टुनटुन साह के भी भाई बने हुए हैं, जबकि सब जानते हैं कि टुनटुन ने राजद से टिकट के लिए डेढ़ करोड़ दिया था। अभी भी टुनटुन का पैसा फंसा है। गोपाल मंडल ने पत्रकारों को बताया की भागलपुर और नवगछिया में उपमुख्यमंत्री के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक थी।बैठक में शाम सात बजे नवगछिया आना था। लेकिन रात 10 बजे तक सभी कार्यकर्ता इंतजार करते रहे और तारकिशोर बाबू नहीं आये, हम लोगों से नहीं मिले। जबकि उसी दिन वे लोजपा नेता सुरेश भगत, प्रवीण भगत, निर्दलीय प्रत्याशी संजीव सिंह से मिले । विस चुनाव में सुरेश भगत ने 23 हजार व संजीव सिंह ने 4500 वोट काटा। विपिन मंडल ने मेरी पत्नी को जिप चुनाव में हराया।

जदयू नेतृत्व विधायक पर करे कार्रवाई : भाजपा

डिप्टी सीएम पर आरोप लगाये जाने के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि गलत बयानबाजी बर्दाश्त नहीं करेंगे । जदयू के प्रदेश नेतृत्व को विधायक पर कार्रवाई करनी चाहिए। मैंने आज तक विधायक को फोन नहीं किया है और न ही उनके पास गये हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments