Monday, April 29, 2024
HomeBIHARनीतीश कुमार CM और माँझी के बेटे को डिप्टी CM का ऑफर

नीतीश कुमार CM और माँझी के बेटे को डिप्टी CM का ऑफर

बिहार में फिर बनेगी भाजपा-जदयू की सरकार बनाने की तैयारी । 4 फ़रवरी को बेतिया में होनेवाली PM मोदी की रैली से पहले नीतीश कुमार यह फ़ैसला ले सकते हैं।

बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज तमाम बड़ी राजनीतिक पार्टियां अपने विधायकों के साथ बैठक करनेवाली है। बिहार की मौजूदा सरकार कभी भी गिर सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) एक बार फिर से भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बना सकते हैं। नीतीश कुमार जल्द ही राजभवन जा सकते हैं और वर्तमान महागठबंधन सरकार से इस्तीफा देने की पहल कर सकते हैं। इसके साथ ही वह नई सरकार बनाने का दावा भी कर सकते हैं जिसमें भाजपा व एनडीए के अन्य सहयोगी दल शामिल रहेंगे। ग़ौरतलब है कि 4 फ़रवरी को बेतिया में PM मोदी की रैली से पहले नीतीश कुमार यह फ़ैसला ले सकते हैं।

राजद कोटे के सभी मंत्रियों के आदेश पर रोक

फ़िलहाल नीतीश कैबिनेट में राष्ट्रीय जनता दल कोटे के सभी मंत्रियों के विभाग के किसी भी फाइल पर किसी भी तरह के आदेश पर तत्काल रोक लगा दी गई है। इस मामले में सरकार ने सभी बड़े अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से जो नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं, उनके विभाग के फाइल पर किसी भी तरह का कोई आदेश जारी न हो और न ही कोई आदेश निर्गत हो।

नीतीश कुमार आज भी मुख्यमंत्री हैं और कल भी रहेंगे- सुशील मोदी

ग़ौरतलब है कि 25 जनवरी को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद बिहार में सियासी खलबली मच गई थी। जिसके बाद बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली बुला लिये गए थे। दिल्ली में बिहार प्रदेश के कोर कमेटी के साथ केंद्रीय नेतृत्व की बैठक हुई थी। बिहार प्रभारी विनोद तावड़े उस समय दिल्ली में नहीं थे, लेकिन वो भी वीडियो कॉल के जरिए बैठक में शामिल हुए थे। उसके बाद बिहार लौट कर आए नेताओं में नीतीश कुमार के प्रति काफी नरमी दिखी थी। दिल्ली में हुई उस बैठक से लौटते ही बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने बिहार की सियासी हालात को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया- उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार आज भी मुख्यमंत्री हैं और कल भी रहेंगे’। इस बयान के बाद तो बिहार की सारी तस्वीर ही साफ हो गई ।

“राजनीति में कभी भी किसी के लिए पूरी तरह से दरवाजा बंद नहीं होता। केंद्रीय नेतृत्व बिहार को लेकर जो निर्णय लेगा, राज्य के नेता उसे स्वीकार करेंगे. वैसे फिलहाल कुछ और इंतजार करना है। हमारे हिसाब से दो-तीन दिन में सब कुछ साफ हो जाएगा”- सुशील कुमार मोदी, बीजेपी सांसद

आज शाम 4 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुँच चुके हैं। पटना आने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के प्रदेश कार्य समिति, सभी सांसद और सभी विधायकों की बैठक है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसदों और विधायकों को उनके क्षेत्र में क्या करना है, इन सब बातों पर आज चर्चा होगी।

जदयू के सभी सांसद पटना पहुँचें – ललन सिंह

जानकारी है कि जदयू ने अपने कोर कमेटी की बैठक बुला ली है। यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर आज शाम 3:00 बजे होने वाली है। इसमें जदयू के सभी शीर्ष नेता शामिल रहेंगे। इस बैठक के बाद नीतीश कुमार इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के राजभवन पहुंचने के साथ ही सियासी हलचल और तेज हो गई है। सूत्र बता रहे हैं कि जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह लगातार अपने सांसदों को फोन कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द पटना पहुंचने के लिए कहा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस निर्देश के बाद जदयू सांसद आज शाम तक पटना पहुंच जाएंगे। वहीं राजद भी अपने विधायकों एवं मंत्रियों की बैठक बुलाई है।

नीतीश कुमार स्थिति स्पष्ट करें – राजद

उधर राजद नेताओं का साफ कहना है कि – नीतीश कुमार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, ताकि जो कंफ्यूजन है वो दूर हो जाए। इस बीच जदयू नेता नीरज कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ‘नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित सीएम हैं। हमारे मन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है।’ इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी की तरफ से आ रहे बयानों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘हमको कौन निशाने पर लेगा? निशाने पर हम नहीं हैं। तीर हमारे पास है और तीर जिसके पास है, उसको कोई निशाना नहीं लेता। हम जिसपर निशाना करते हैं सीधे तौर पर लेते हैं।’ वहीं दूसरी तरफ़ कर्पूरी जयंती से एक दिन पूर्व कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान करके केंद्र की बीजेपी सरकार ने पहले ही नीतीश को एक मौक़ा दे दिया था। नीतीश ने भी अपनी सालों पुरानी मांग पूरी होने पर पीएम नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। इसके साथ ही बिहार में सत्ता परिवर्तन की हवा और तेज बहने लगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments