Wednesday, May 1, 2024
HomeDESHPATRA36वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण

36वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण

विशेष संवाददाता
रांची। गरीबों के मसीहा संत शिरोमणी श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज द्वारा संचालित रांची की लोकप्रिय समाजिक एवं धार्मिक संस्था एमआरएस श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवं स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) दिल्ली शाखा, रांची शहर की जानी मानी समाजिक संस्था है। इस संस्था द्वारा गरीब असहाय जरूरतमंदों के बीच सेवा के कार्य किए जाते रहते हैं।
गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रविवार को शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के प्रांगण में अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण किया गया। संस्था के अमन अग्रवाल,गोविन्द अग्रवाल, ललिता अग्रवाल,रेखा पोद्दार द्वारा जरूरतमंद ग्रामीण व मंदिर के आस पास रहने वाले परिवार के सदस्यों, मंदिर के
सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 36 वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण शुरू किया गया।
संस्था के सदस्यों ने राज श्यामा (राधा-कृष्ण) भगवान एवं गुरू महाराज की फोटो पर चंदन वंदन कर वहां उपस्थित महिलाओं और पुरूष श्रद्धालुओं ने भजन संकीर्तन कर 36 वें श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण शुरू किया गया। लगभग 600 से ज्यादा श्रद्धालुओं, राहगीरों एवं जरूरतमंदों ने श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
प्रत्येक सप्ताह श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे मे समाज के लोग बढ चढ कर अपनी भागेदारी निभा रहे हैं।अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने वालो की संख्या भी प्रत्येक सप्ताह बढती जा रही है।

  • प्रणामी निःशुल्क अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा प्रत्येक रविवार को दोपहर 12:30 बजे से पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन मंदिर के प्रांगण में संस्था के द्वारा की जाती है
    अन्नपूर्णा भोजन सेवा का आयोजन स्व. महावीर प्रसाद गिन्नी देवी आडुकिया की स्मृति में मीरा देवी आडुकिया एवं उनके परिवार के सौजन्य से किया गया। संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल,जय प्रकाश मित्तल,सज्जन पाड़िया, ओमप्रकाश सरावगी,अरविंद अग्रवाल,शिव भगवान अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश शर्मा, कैलाश सिंघानिया, पुर्णमल सर्राफ, प्रदीप पोद्दार, पवन पोद्दार, अशोक पोद्दार, कुमार गुप्ता,आलोक सिंह, महिला समिति की रेखा पोद्दार ललिता पोद्दार, उर्मिला पाडिया,सुनीता अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
    उक्त जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल (राजु अग्रवाल) ने दी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments