Sunday, April 28, 2024
HomeJHARKHANDसबका आयोग है फिर पत्रकारों का क्यों नहीं ? राजेश कच्छप

सबका आयोग है फिर पत्रकारों का क्यों नहीं ? राजेश कच्छप

पत्रकार हित में विधायक की सराहनीय पहल

झारखंड के खिजरी विधायक राजेश कच्छप शुक्रवार को एचईसी परिसर स्थित अपने आवास पर झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (जेजेडब्ल्यूए) के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर रहे थे।
विदित हो कि विधायक राजेश कच्छप ने विधानसभा के बजट सत्र के दौरान में शून्यकाल में पत्रकारों से जुड़े मामले को उठाया था। पत्रकारों से बातचीत के दौरान खिजरी के विधायक राजेश कच्छप ने पत्रकारों के लिए एक स्वतंत्र आयोग होने पर बल देते हुए कहा “सबका आयोग है, फिर पत्रकारों का क्यों नहीं”

प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकार हित में विधायक द्वारा की गई पहल के लिए उनके प्रति आभार जताया।
बातचीत के दौरान विधायक ने कहा कि पत्रकारों को अपने काम की बखूबी समझ है। वो भी कार्यपालिका , न्यायपालिका एवं विधायिका की तरह लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। ऐसे में उनके परिवार की चिंता भी स्वाभाविक है। पत्रकारों की सुरक्षा, पत्रकार आयोग समेत अन्य मांगों को सदन के माध्यम से पूरा कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां तक पत्रकार आयोग के गठन की बात है, सबका आयोग है। फिर पत्रकार का क्यों नहीं ? आगे उन्होंने कहा कि जो मेरे संज्ञान में पत्रकारों से जुड़ा मामला लाया गया है, उस पर हम ठोस पहल करेंगे, यह भरोसा दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों में पत्रकारों को जो सुविधाएं दी जा रही है, उसे आधार बनाकर हम उचित पहल करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी, महामंत्री सुनील पांडेय, संरक्षक नवल किशोर सिंह, प्रदेश प्रेस प्रभारी दीपक कुमार, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर महतो शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments