Monday, May 6, 2024
HomeDESHPATRAडीजल ऑटो चालकों की समस्याओं को ले महासंघ ने डीआरएम को सौंपा...

डीजल ऑटो चालकों की समस्याओं को ले महासंघ ने डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

नवल किशोर सिंह

रांची : हटिया रेलवे स्टेशन पर डीजल ऑटो चालकों की समस्याओं को लेकर झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ की ओर से हटिया के डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में हटिया रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित आरपीएफ कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि ऑटो चालकों के साथ वहां तैनात आरपीएफ के जवानों द्वारा मनमाना शुल्क वसूली किया जा रहा है। इस पर अविलंब रोक लगाने की मांग की गई। इस संबंध में महा संघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया कि ऑटो चालकों के पड़ाव पर अन्य व्यावसायिक वाहनों को भी खड़ा किया जाता है, इससे ओटो चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हटिया रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क 20रुपये है। वहीं, रांची रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालकों को पार्किंग शुल्क 45 रुपया देना पड़ता है। उन्होंने पार्किंग शुल्क में कमी करते हुए एकरूपता लाने की भी मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी के अलावा हटिया स्टेशन मार्ग ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष महेश सिंह, कार्यकारी सदस्य तबरेज अहमद, अंशु विपुल, राजकुमार चेतन, मो. मुमताज व चंद्रशेखर नायक शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments