Monday, April 29, 2024
HomeJHARKHANDगलत नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे: हेमंत सोरेन

गलत नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे: हेमंत सोरेन

भूमि घोटाला मामले में ईडी ने उनसे 7 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की।

झारखंड के जमीन घोटाला केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शनिवार को साढ़े सात घंटे तक पूछताछ की। जांच एजेंसी के अधिकारी शनिवार दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। वे रात 8:30 बजे आवास से तीन गाड़ियों में निकले।

इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में अपने आवास के बाहर लोगों का अभिवादन किया। सीएम हेमंत सोरेन अपने आवास से पैदल निकलते हुए एलपीएन शाहदेव चौक पहुंचे। सीएम ने यहां जेएमएम के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं है।

इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन एक क्रियाशील मुख्यमंत्री के रूप में उभर कर सामने आए हैं

भूमि घोटाला मामले में ईडी ने उनसे 7 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारी संख्या में जुटे अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एक संघर्ष करने वाली पार्टी है और हमने संघर्ष करके झारखंड को हासिल किया है। सीएम ने कहा कि हमारी नजरें सरकार की योजना इस राज्य के हर एक घर में पहुंच चुका है। आज इसी का तकलीफ है कि आज ये राजनीतिक रूप से टिक नहीं रहे हैं तो पर्दे के पीछे से सत्ता को हिलाने-डुलाने का प्रयास कर रहे हैं । लेकिन ये सरकार कोई गाजर मूली नहीं है… की उखाड़ कर फेंक दे। ये जनता की सरकार है। जो कबाड़ेगा वो खुद कबड़ जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके हर लड़ाई में हेमंत सोरेन खड़ा रहेगा। इस राज्य पर गलत नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

इसे भी पढ़ें : स्थानीय को निजी क्षेत्र में मिल रहा रोजगार : झारखंड सरकार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments