Wednesday, May 8, 2024
HomeJHARKHANDहिंदुस्तान अख़बार ने सोने की क़ीमत बताई 33500 रुपए प्रति दस ग्राम,...

हिंदुस्तान अख़बार ने सोने की क़ीमत बताई 33500 रुपए प्रति दस ग्राम, स्वर्ण व्यापारी हुए परेशान

इस खबर को पढ़कर स्वर्ण प्रेमियों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और वे सोना व्यापारियों से सम्पर्क करने लगे।

राँची :

सोने के गहने प्रेमियों के लिए गुरुवार का दिन काफ़ी असमंजस भरा रहा । ख़रीदार के साथ दुकानदार भी रहे परेशान। हुआ यों कि राजधानी के एक अख़बार ने गुरुवार के दिन अपने अख़बार में सोने की अप्रत्याशित कम क़ीमत बताई । दिनांक 2 सितंबर2021, दिन गुरुवार के अंक में राँची से प्रकाशित होनेवाला हिंदुस्तान दैनिक अख़बार ने अपने 3 नंबर पेज में सर्राफ़ा कॉलम में सोने की क़ीमत 33500 बताई है। जबकि वास्तव में सर्राफ़ा बाज़ार के अनुसार इस दिन सोने क़ीमत 46600/- प्रति दस ग्राम रही ।

इस खबर को पढ़कर स्वर्ण प्रेमियों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और वे सोना व्यापारियों से सम्पर्क करने लगे। स्वर्ण व्यवसायी जब इस खबर को सुने तो आश्चर्य चकित रह गए। अपने सूत्रों से सोने की क़ीमत का पता लगाया और ग्राहकों से ऐसी भ्रामक खबरों से दूर रहने की सलाह दी। हमने भी कई दुकानदारों से बात कर इस खबर की सत्यता की पड़ताल की। स्वर्ण व्यापारियों से बात करने के बाद पता चला की हिंदुस्तान अख़बार में छपी सोने की क़ीमत ग़लत है।

हिंदुस्तान अख़बार झारखंड में अपने आपको सबसे विश्वसनीय अख़बार कहता है। अख़बार के अनुसार पूरे झारखंड में प्रभात खबर के बाद सबसे ज़्यादा पढ़ा जानेवाला अख़बार हिंदुस्तान दैनिक है। मतलब लाखों की संख्या में पाठकों ने आज इस अख़बार की खबर को पढ़ा होगा।

शायद सभी जानते होंगे की अख़बार में एक संपादक भी होते हैं, जिनका काम होता है अख़बार में छपनेवाले खबरों की सत्यता की जाँच कर उनका संपादन करना। लेकिन जैसा कि पिछले कुछ वर्षों से देखा जाता रहा है, अपने ऐसे ही कारनामों से संपादक खुद अपनी प्रतिष्ठा को धूमिल करते जा रहे हैं। खबरों के लिए खबर संकलनकर्ता को ज़िम्मेवार ठहरा कर वे अपनी ज़िम्मेवारी से बच निकलते हैं।

अब सवाल यह उठता है कि आज के बाद कल फिर यही अख़बार अपने सर्राफ़ा कॉलम में सोने की क़ीमत को छापेगा , तो पाठक कैसे इसकी क़ीमत पर भरोसा करेंगे?

और तो और ऐसे संपादन से अख़बार की विश्वसनीयता तो कम होगी ही साथ ही खबरों से भी विश्वास उठता जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments