Monday, April 29, 2024
HomeJHARKHANDझारखंड बना तालिबान : दो नाबालिग का सिर मुंडवाया, जूते- चप्पल की...

झारखंड बना तालिबान : दो नाबालिग का सिर मुंडवाया, जूते- चप्पल की माला पहनाई और घंटों पानी में खड़े रखा

फिलहाल दोनों नाबालिग लड़के को मुक्त कराकर पुलिस ने इलाज कराया और अपने साथ ले गई है।

हमारे देश में प्रतिदिन हमारे ही क़ानून और संविधान को चुनौती दी जा रही है। समाज के कुछ चंद बाहुबलियों द्वारा क़ानून की धज्जियाँ उड़ाई जाती है। तालिबानी मानसिकता के सामाजिक ठेकेदार क़ानून को अपने हाथों में ले रहे हैं। समाज के कुछ निम्न मानसिकता के लोग सिर्फ़ फ़ैसला ही नहीं सुना रहे बल्कि तथाकथित आरोपियों को अपने मन मुताबिक़ सजा भी दे रहे हैं। पूरा समाज इन बाहुबलियों के द्वारा लिए गये अनैतिक फ़ैसलों पर चुप रहता है और तमाशबीन बना रहता है। ऐसी घटनाओं से समाज में देश के कानून व्यवस्था के प्रति आस्था कम होती दिखाई दे रही है जो आने वाले समय में सामाजिक रूप से चिंतनीय होगा।

ऐसा ही एक मामला साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के चंडीपुर से सामने आया है। जहां समाज के ठेकेदारों ने सजा के तौर पर दो नाबालिग चोरों को आधा सिर मुंडवा कर गले में चप्पल जूते का माला पहना दिया। इतने पर भी उनलोगों का जी नहीं भरा। उनलोगों ने दोनों नाबालिगों को हाथ पैर बांधकर एक तालाब में खड़ा कर दिया। यह खबर सुनकर वहाँ लोगों की भीड़ जुटने लगी। इस घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद साहिबगंज चाइल्डलाइन की टीम स्थानीय पुलिस को लेकर मौक़े पर पहुँची और दोनों नाबालिग को मुक्त कराया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि दोनों नाबालिग ने चंडीपुर में एक महिला के घर घुसकर बिछावन के नीचे रखे 4375.00 रुपए चोरी कर लिया था। जिसे चोरी करते कुछ लोगों ने देख लिया और उनमें से एक नाबालिग को पकड़ लिया गया। पकड़े गये इस नाबालिग की सूचना पर दूसरे नाबालिग को भी पकड़ लिया गया। उसके बाद पकड़े गए दोनों नाबालिग को समाज के तथाकथित ठेकेदारों के सामने हाज़िर किया गया। निम्न मानसिकता के ये तथाकथित उच्च स्तरीय ठेकेदारों ने उन दोनों नाबालिगों के सिर मुंडवा कर गले में चप्पल जूते का माला पहनाया और बंधक बनाकर रख दिया। इसके बाद दोनों को गांव के बीच तालाब नुमा बड़े से गड्ढे में पानी में घंटो खड़ा रखा ।

यह घटना समाज के नीची सोच या यूँ कहिए कि तालिबानी सोच को दर्शाता है। फिलहाल दोनों नाबालिग लड़के को मुक्त कराकर पुलिस ने इलाज कराया और अपने साथ ले गई है। वहीं इस मामले में राजमहल थाना कांड संख्या 174/2023 धारा 341/342/323/324/307/500/504/506/34 आईपीसी और 75/87 जे जे एक्ट 2015 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments